स्टेप 1
प्लान का विकल्प चुनें
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस सिक्योर इंश्योरेंस सॉल्यूशंस दो प्लान विकल्प प्रदान करती है:
विकल्प 1 - रेगुलर इनकम
इस प्लान विकल्प के साथ, कोई भी व्यक्ति प्लान के मेच्योरिटी के बाद होने वाली इनकम अवधि के दौरान रेगुलर इनकम के तौर पर बीमा राशि प्राप्त कर सकता है.
विकल्प 2 - एंडोमेंट
एंडोमेंट विकल्प चुनकर, कोई भी प्लान की मेच्योरिटी के बाद एकमुश्त लाभ के रूप में बीमा राशि प्राप्त कर सकता है.
स्टेप 2
प्लान कॉम्बिनेशन चुनें
विकल्प 1 - टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लस और टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस फ़ॉर्च्यून प्रो/टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेल्थ प्रो
विकल्प 2 - टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लस और टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस फ़ॉर्च्यून मैक्सिमा/टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेल्थ मॅक्सिमा
स्टेप 3
प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि चुनें
सिक्योर इंश्योरेंस सॉल्यूशन सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प के तहत दो विकल्प प्रदान करता है:
- अगर आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लस और टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस फ़ॉर्च्यून प्रो/टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेल्थ प्रो को चुनते हैं, तो आप 7 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकते हैं और 15 साल के लिए पॉलिसी के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं, या आप 10 साल के प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं और 21 सालों के लिए पॉलिसी कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.
- अगर आप टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लस और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस फॉर्च्यून मैक्सिमा/टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस वेल्थ मैक्सिमा को चुनते हैं, तो आप 7 साल या 10 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकते हैं और जारी करने की उम्र के हिसाब से 100 साल तक पॉलिसी के लाभ का आनंद ले सकते हैं.
स्टेप 4
प्रीमियम राशि चुनें
आप 10 साल के सीमित वेतन के लिए न्यूनतम ₹1,00,000 या 7 साल के सीमित वेतन के लिए ₹1,50,000 में प्रीमियम राशि चुन सकते हैं. इसके अलावा, चुनी गई प्रीमियम राशि को व्यक्ति के इंश्योरेंस, बचत/निवेश की ज़रूरतों और उद्देश्यों के हिसाब से जोड़ा जाना चाहिए.