कुकी पॉलिसी
हम इस कुकी पॉलिसी में बताए गए कई उद्देश्यों के लिए टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेबसाइट पर कुकीज़, पिक्सल और टैग (जिन्हें हम सामूहिक रूप से “कुकीज़” के रूप में परिभाषित करेंगे) का इस्तेमाल करते हैं. टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट का इस्तेमाल करके, आप इस कुकी पॉलिसी की शर्तों के अनुसार अपने डिवाइस पर कुकीज़ को स्टोर करने और एक्सेस करने की सहमति दे रहे हैं.
कुकीज़ क्या होती हैं और वे क्या करती हैं?
कुकी एक बहुत छोटा टेक्स्ट डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें अक्सर एक अनाम विशिष्ट पहचानकर्ता शामिल होता है. जब आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट पर जाते हैं, तो एक कंप्यूटर आपके कंप्यूटर से इस फ़ाइल को आपके हार्ड ड्राइव के एक हिस्से में स्टोर करने की अनुमति मांगता है, जिसे खास तौर पर कुकीज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है.
हम टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट पर कुकीज़ का इस्तेमाल कैसे करते हैं
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विस का प्रचार करने के लिए विभिन्न थर्ड पार्टी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं. ये थर्ड-पार्टी सर्विसेज़ ब्राउज़िंग का व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए, किसी वेबसाइट पर जाने पर आपके डिवाइस पर डाउनलोड की जाने वाली कुकीज़ का इस्तेमाल करती हैं. कुकीज़ का इस्तेमाल बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है जैसे आपकी प्राथमिकता &सेटिंग याद रखना, ब्राउज़िंग का व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना और साइट संचालन का विश्लेषण करना. ये कुकीज़ इस बारे में जानकारी एकत्र करती हैं कि यूज़र किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते हैं, उदाहरण के लिए, पेज कितनी बार देखे गए हैं. थर्ड पार्टी कुकीज़ द्वारा इकट्ठा की गई सभी जानकारी एकत्रित और गुमनाम है, जानकारी के जरिए उपयोगकर्ता की पहचान की जा सकती है. हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल करके यूज़र इस बात से सहमत होते हैं कि इस तरह की कुकीज़ को उनके डिवाइस पर रखा जा सकता है. यूज़र अपने डिवाइस/ ब्राउज़र सेटिंग में बदलाव करके इन कुकीज़ को डिसेबल/डिलीट कर सकते हैं. हम कुकी में आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर या ईमेल जैसी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी स्टोर नहीं करते हैं.
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट पर कुकीज़ के इस्तेमाल पर सहमति और अवरोध
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट के होम पेज से नेविगेट करके और टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट का इस्तेमाल जारी रखकर, आप इस कुकी पॉलिसी में बताई गई कुकीज़ के इस्तेमाल की सहमति दे रहे हैं.
अगर आप कुकीज़ का इस्तेमाल करने वाले टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस के लिए सहमति नहीं देते हैं या, पहले ही हमारे द्वारा कुकीज़ के इस्तेमाल के लिए सहमति दे चुके हैं, फिर आप ऐसे उपयोग को रोकने का निर्णय लेते हैं, तो कृपया “कुकीज़ के हमारे इस्तेमाल को ब्लॉक करना” (ब्लॉकिंग अवर यूज़ ऑफ़ कुकीज़) शीर्षक से इस कुकी पॉलिसी का अगला सेक्शन पढ़ें. ये फर्स्ट पार्टी कुकीज़ यूज़र को बिना कोई सूचना दिए समय-समय पर एक्सपायर हो जाती हैं.
कुकीज़ के हमारे इस्तेमाल को ब्लॉक करना
आप अपने वेब ब्राउज़र में सेटिंग ऐक्टिवेट करके किसी भी समय कुकीज़ के हमारे इस्तेमाल को ब्लॉक कर सकते हैं.
अगर मैं कुकीज़ ब्लॉक कर दूँ तो क्या होगा?
अगर आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस द्वारा कुकीज़ के इस्तेमाल के लिए सहमति वापस लेना चुनते हैं या बाद में उन कुकीज़ को ब्लॉक कर देते हैं जिनके लिए आपने पहले सहमति दी थी, तो हो सकता है कि टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट के कुछ पहलू ठीक से काम न करें और हो सकता है कि आप हमारी टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेब साइट के सभी या कुछ हिस्सों को ऐक्सेस न कर पाएँ.
हम आपसे जो भी जानकारी इकट्ठा करते हैं, उसका इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है:
- आपको इंश्योरेंस से जुड़े प्रॉडक्ट्स देने के लिए जिन्हें आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस से खरीद सकते हैं,
- वेबसाइट के सभी यूज़र को बेहतर सेवाएँ देने और यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए,
- अपने अनुभव को अपने अनुसार बनाने के लिए,
- हमारी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए,
- हमारे प्रोडक्ट और कस्टमर सर्विस को बेहतर बनाने के लिए,
- अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड के तहत, जहाँ अनुरोध किया गया हो, ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने के लिए,
- किसी सेल को क्लोज करने के साथ-साथ सेल्स के बाद की जानकारी इकट्ठा करने के लिए,
- सेल्स के लिए ज़रूरी किसी भी सर्विस के लिए आपसे बात करने के लिए,
- समय-समय पर ईमेल भेजने के लिए,
- मार्केटिंग की सभी गतिविधियों के लिए, प्रतियोगिता, प्रमोशन, सर्वे या अन्य साइट या बिज़नेस विशेषताओं को मैनेज करने के लिए,
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बेहतर प्रोडक्ट/सॉलूशन विकसित करने के लिए
- सांख्यिकीय (स्टैटिस्टिकल) विश्लेषण करने के लिए,
थर्ड पार्टी की वेब साइट और प्लेटफ़ॉर्म के लिए
कुकीज़ को 'फर्स्ट पार्टी' या 'थर्ड पार्टी' के तौर पर वर्गीकृत किया जा सकता है.
- अन्य लोगों द्वारा प्रदान की गई साइटों के लिंक
अगर आप हमारी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट के लिंक को फ़ॉलो करते हैं, तो कृपया ध्यान रखें कि दूसरी वेबसाइट के मालिक की अपनी साइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी (गोपनीयता निति) और कुकी पॉलिसी होंगी. हमारा सुझाव है कि आप उनकी पॉलिसी पढ़ लें क्योंकि ऐसा कोई भी वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेटर या थर्ड पार्टी आपके कंप्यूटर, फ़ोन, टैबलेट या किसी अन्य इंटरनेट सक्षम डिवाइस से कुकीज़ का ऐक्सेस हासिल करता है, ऐसी स्थिति में उनकी साइट पर क्या होता है, इसके लिए हम ज़िम्मेदार या उत्तरदायी नहीं हैं.
कुकी पॉलिसी में संशोधन
हम अपने निर्णय के अनुसार, समय-समय पर इस पॉलिसी को अपडेट कर सकते हैं. आपसे अनुरोध है कि पॉलिसी रेगुलेटरी का इस्तेमाल करें, ताकि आपको उन सभी बदलावों की जानकारी मिले, अगर कोई बदलाव होते हैं तो.