कोई प्रासंगिक खोज परिणाम नहीं मिला.
ज़्यादातर खोजा गया
जहां आपने छोड़ा था वहीं से शुरू करें
कॉल
मौजूदा पॉलिसी के लिए
प्रीमियम, भुगतान या किसी सर्विसिंग आवश्यकता पर प्रश्न हैं?
हमें कॉल करें:
समर्पित एनआरआई हेल्पडेस्क:
सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
कॉल शुल्क लागू
नई पॉलिसी के लिए
क्या आप नई पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं?
भारतीय निवासियों के लिए
कॉल बैक के लिए मिस्ड कॉल दें:
सोमवार - रविवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक
मान लें कि आपके परिवार में 18 साल से 65 साल के बीच की उम्र के चार सदस्य हैं और आपको हर एक को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए कवर करना है. यहां आपके पास दो विकल्प हैं — परिवार का प्रत्येक सदस्य इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकता है, जिसका मतलब है कि चार इंडिविजुअल पॉलिसियां और चार प्रीमियम भुगतान, या आप एक ही प्लान के तहत सभी चार को कवर करने वाली फैमिली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं. आपको क्या लगता है कि कौन सा विकल्प बेहतर होगा?
आपको पहले से पता है कि आपके पूरे परिवार के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज होना कितना ज़रूरी है, और फैमिली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी यही करती है. आपको बस एक ही पॉलिसी की ज़रूरत है, जिसका प्लान सभी सदस्यों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सावधानी से बनाया गया हो. इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों को कवर करने के लिए अलग-अलग चार पॉलिसी का होना सिंगल लाइफ इंश्योरेंस प्लान की तुलना में बहुत अधिक मुश्किल हो सकता है, सिंगल लाइफ इंश्योरेंस प्लान हर व्यक्ति के लिए पर्याप्त कवरेज देता है और आपको एक ही प्रीमियम भुगतान के जरिए प्रीमियम मैनेज करने में मदद करता है.
फैमिली लाइफ इंश्योरेंस प्लान भी केवल एक ही तरह के लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी तक सीमित नहीं है; आपको सभी इंश्योरेंस लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किन लक्ष्यों की ज़रूरत है, इसके आधार पर आप कई तरह की पॉलिसियों में से चुन सकते हैं!
टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे सरल और सबसे आसान तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी हैं, जो लिमिटेड “अवधि” के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करती हैं. प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान में सिर्फ़ डेथ बेनिफिट मिलता है, जिसमें पॉलिसीहोल्डर की पॉलिसी अवधि में मृत्यु हो जाने की स्थिति में पॉलिसीहोल्डर के परिवार को सम अश्योर्ड (बीमा राशि) दिया जाता है. यह सम अश्योर्ड (बीमा राशि) डेथ बेनिफ़िट दिवंगत पॉलिसीहोल्डर के परिवार के सदस्यों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है, यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है अगर पॉलिसीहोल्डर परिवार में एकमात्र कमाई करने वाला सदस्य है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने पर, आप पॉलिसी की सुविधाजनक अवधि और प्रीमियम भुगतान विकल्पों में से चुन सकते हैं और अपने परिवार की ज़रूरतों के हिसाब से टर्म इंश्योरेंस प्लान के कवरेज का प्लान भी बना सकते हैं.
एक सेविंग प्लान में आपको और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए व्यवस्थित लंबी अवधि की सेविंग और लाइफ इंश्योरेंस कवर के लाभ शामिल होते हैं. आप कुछ सालों में अपनी सेविंग जमा करने के लिए पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकते हैं. मैच्योरिटी होने पर, आपको अपनी पसंद के पेआउट मोड के आधार पर, गारंटीड इंश्योरेंस राशि एकमुश्त या रेगुलर इनकम के रूप में मिलेगी.
चुनने के लिए सेविंग प्लान अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे कि गारंटीड सेविंग प्लान्स या मंथली सेविंग प्लान क्योंकि हर किसी के सेविंग लक्ष्य एक जैसे नहीं होते हैं. इसलिए, पॉलिसी अवधि या वह अवधि जिसके लिए आप अपना पैसा सेव करना चाहते हैं और आप प्रीमियम का भुगतान कैसे करना चाहते हैं, इससे आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने सेविंग प्लान को पर्सनलाइज़ करने में मदद मिल सकती है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी असमय मृत्यु हो जाती है, तो सेविंग इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार को डेथ बेनिफिट के रूप में गारंटीड सम अश्योर्ड (बीमा राशि) का पेआउट भी देगा .
रिटायरमेंट प्लान या पेंशन प्लान से आपको पॉलिसी अवधि के दौरान फंड इकट्ठा करने और अपने रिटायरमेंट के वर्षों के लिए प्लान बनाने में मदद मिलती है. और एक बार रिटायर हो जाने के बाद, आपको न केवल अपनी और अपने परिवार की मदद करने के लिए मंथली पेआउट के रूप में रेगुलर इनकम की गारंटी का लाभ मिलता है, बल्कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने की स्थिति में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.
रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान रेगुलर सैलरी के बदले अच्छी तरह से काम करते हैं क्योंकि आपके रिटायरमेंट के वर्षों के दौरान मिलने वाली रेगुलर इनकम का इस्तेमाल आपके ज़रूरी खर्चों, इमरजेंसी में होने वाले खर्चों को पूरा करने और किसी भी बड़े वित्तीय लक्ष्य की प्लानिंग बनाने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बिज़नेस शुरू करना, अपने बच्चे की आगे की शिक्षा के लिए भुगतान करना और बहुत कुछ.
अपनी रिटायरमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए आपको मिलने वाली रेगुलर इनकम की योजना, प्लान ख़रीदते समय पहले से ही बना लेनी होगी. आप ऐसा उन विभिन्न लागतों और खर्चों का पता करके कर सकते हैं, जिन पर अपने रिटायरमेंट के वर्षों में ध्यान देने की ज़रूरत है.
यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान या यूलिप, जैसा कि आमतौर पर जाना जाता है, एक मार्केट से जुड़ी निवेश से जुडी इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो आपके भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक निवेश प्लान बनाने में आपकी मदद करती है. आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने की स्थिति में यूलिप का इंश्योरेंस कॉम्पोनेन्ट आपके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखेगा, ताकि आपकी अनुपस्थिति में वे अपना भरण-पोषण कर सकें.
यूलिप प्लान के प्रीमियम को इंश्योरेंस कवर और निवेश के बीच में विभाजित किया जाता है, ताकि आप अपनी वेल्थ बढ़ाते समय इंश्योरेंस कवरेज का आनंद ले सकें. यूलिप पॉलिसी द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख लाभों में से एक यूलिप फंड का चयन करना है, जिसे आप अपने निवेश के उद्देश्य से चुन सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि आपको अपने निवेश के कुछ पहलुओं में बदलाव करने की ज़रूरत है, तो आप आसानी से फ़ंड विकल्पों के बीच स्विच कर सकते हैं और कुछ ऐसा खोज सकते हैं, जो आपके निवेश लक्ष्यों के लिए ज़्यादा फायदेमंद हो.
चूंकि यूलिप निवेश पर मिलने वाले रिटर्न मार्केट से लिंक किए जाते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि जोखिम उठाने की क्षमता और अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार अपने निवेश का चयन करें.
लाइफ इंश्योरेंस बेनिफिशियरी कैसे चुनें?
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का बेनिफिशयरी या नॉमिनी, जैसा कि बीमा शब्दावली में जाना जाता है, वह व्यक्ति होता है, जिसे पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसी के इंश्योरेंस बेनिफिट मिलते हैं. जब तक पॉलिसीहोल्डर द्वारा इंश्योरेंस प्रपोजल फ़ॉर्म में उन्हें यह डेसिग्नेशन एलोकेट नहीं की जाती, तब तक कोई भी नॉमिनी नहीं बन सकता. इसलिए, इंश्योरेंस कंपनी तब तक किसी भी क्लेम पर विचार नहीं करेगी जब तक कि नॉमिनी या नॉमिनी का वेरिफ़िएड प्रतिनिधि (रिप्रेजेन्टेटिव) क्लेम फाइल नहीं करता.
आम तौर पर, यह समझदारी भरा विचार होता है कि आप अपने परिवार से किसी को, जैसे कि आपके बच्चे या जीवनसाथी को बेनिफिशियरी के तौर पर नॉमिनेट करें, ताकि आप सम अश्योर्ड (बीमा राशि) या वित्तीय फायदा किसी भरोसेमंद व्यक्ति के हाथों में छोड़ सकें.
जब आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बेनिफिशियरी को चुनते हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति को नॉमिनेट करें, जो आपके किसी भी बकाया कर्ज, अस्पताल के बिल और आपकी अनुपस्थिति में परिवार द्वारा किए जाने वाले किसी भी बड़े इमरजेंसी के खर्च के लिए ज़िम्मेदार होगा.
नॉमिनी चुनने की सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक यह है कि आप या तो एक ही नॉमिनी को सभी इंश्योरेंस बेनिफिट दे सकते हैं या कुछ नॉमिनी लोगों के बीच बेनिफिट को बाँटना चुन सकते हैं.
अब तक संरक्षित परिवार#
4 घंटे में क्लेम सेटलमेंट का आश्वासन**
वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में 99.01% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो*
प्रमुख शहरों में उपस्थिति
लागू इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार इनकम टैक्स बचाएं
सुविधा के अनुसार प्रीमियम भुगतान मोड चुनने की सुविधा
आप अपना इंश्योरेंस प्लान कब या जीवन के किस पड़ाव पर खरीदते हैं, यह एक महत्वपूर्ण कारक है. किसी इमरजेंसी होने और अपनी सारी सेविंग ख़त्म होने का इंतजार करने के बजाय, जीवन की शुरुआत में ही जितनी जल्दी हो सके लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लें. 18 साल की उम्र से शुरू होने वाली कई लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स के लिए उम्र के पात्रता मानदंड के साथ, आप जितनी जल्दी लाइफ बीमा पॉलिसी ख़रीदेंगे, उतने ही ज्यादा समय तक आप अपने परिवार को वित्तीय अनिश्चितताओं से बचा सकते हैं.
आपके वित्तीय लक्ष्य और जिम्मेदारियां आपके लाइफ इंश्योरेंस प्लान का सम अश्योर्ड (बीमा राशि) या कवरेज तय करेंगी. साथ ही, अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज का प्लान बनाते समय अपने परिवार की वित्तीय ज़रूरतों, साथ ही किसी भी मेडिकल एमरज़ेंसी के बारे में सोचें. अगर आपको कुछ हो जाता है, तो सम अश्योर्ड (बीमा राशि) इतना हो जो आपके प्रियजनों को पर्याप्त रूप से सुरक्षित रखे.
हालांकि, आपके परिवार के लिए पर्याप्त लाइफ इंश्योरेंस कवरेज होना ज़रूरी है, यह सुनिश्चित कर लें कि आप सभी प्रीमियमों का भुगतान समय पर कर सकें. यह देखने के लिए कि क्या आप प्रीमियम कवरेज और प्लान के प्रस्तावों के लिए सही साबित होते हैं या नहीं, अगर ज़रूरत हो, तो कॉस्ट -बेनिफिट का विश्लेषण करें. आप पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि भी चुन सकते हैं, जिससे आपके लिए किफ़ायती प्रीमियम का भुगतान करना आसान हो जाता है.
आपके सामने आने वाले पहले लाइफ इंश्योरेंस प्लान को ही खरीदने का सुझाव नहीं दिया जाता है. आपको सभी प्लान्स देखने होंगे और उनमें से प्रत्येक की तुलना करके देखना होगा कि आपकी पसंद आपके परिवार के हितों की रक्षा कैसे कर सकती है. जब आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों की ऑनलाइन तुलना करते हैं, तो आप उन विकल्पों को निकाल सकते हैं जो आपके परिवार की ज़रूरतों से मैच नहीं करते हैं और सिर्फ़ वही चुन सकते हैं जिसमें आपके परिवार की सुरक्षा के लिए सभी फ़ायदे और ऑफ़र हों.
आपको अपने परिवार के लिए कितने लाइफ इंश्योरेंस की ज़रूरत होगी, यह नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करेगा
आपके परिवार की रोज की ज़रूरतें और ज़रूरी ज़रूरतें वित्तीय संसाधनों की कमी की वजह से बाधित नहीं हो, इसलिए, ऐसे प्रावधान करें कि आपका लाइफ इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार को उनके रोजमर्रा के खर्चों की चिंता किए बिना आपकी अनुपस्थिति में तनाव मुक्त जीवन जीने में मदद कर सके.
आपके परिवार के सदस्य भविष्य में जो भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज पर्याप्त हो सकता है. अगर आप की मृत्यु हो जाती हैं, तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज से आपके बच्चों की शिक्षा या आपके जीवनसाथी के बिज़नेस वेंचर का ध्यान रखा जा सकता है.
हम सभी जानते हैं कि इलाज के लिए एक बार हॉस्पिटल जाने से हमारी सेविंग कैसे ख़त्म हो सकती है. जब आप आस-पास न हों, तो यह संभव है कि बीमारी या खराब स्वास्थ्य आपके परिवार को प्रभावित कर सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें सबसे अच्छी देखभाल मिल सके, पर्याप्त लाइफ इंश्योरेंस कवरेज लेना सुनिश्चित करें.
हालाँकि आदर्श रूप से आपको अपने डेब्ट और लोन का जल्द से जल्द भुगतान करने का लक्ष्य रखना चाहिए, आपकी अनुपस्थिति में ईएमआई या लोन न चुकाए जाने की संभावना बनी रहती है. अगर आप जीवित नहीं हैं, तो आपके परिवार को लोन चुकाना होगा और इसलिए, ऐसा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज चुने जो उसे कवर कर सके.
जब आप दो या दो से ज़्यादा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों की तुलना करते हैं, तो आपको पता चलता है कि किस प्लान में आप किस तरह के कवरेज की तलाश कर रहे हैं. मान लीजिए कि आपको सिर्फ़ लाइफ इंश्योरेंस कवर की ज़रूरत है; सबसे उपयुक्त लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के लिए अलग-अलग टर्म प्लान्स की तुलना करके ही आपको यह पता चल सकता है. इसी तरह, आप अलग-अलग सेविंग्स प्लान्स की तुलना करके भी जान सकते हैं कि आपके वित्तीय लक्ष्यों के लिए कौन सा प्लान बेहतर है.
पॉलिसियों की तुलना करने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि किस पॉलिसी से आप किफ़ायती प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. बेशक, यह आपकी पॉलिसी के कवरेज पर निर्भर करेगा, लेकिन अगर आपको पॉलिसी की सही अवधि और उपलब्ध प्रीमियम भुगतान विकल्पों के बारे में पता चलता है, तो आप प्रीमियम भुगतान का प्लान कर सकते हैं, ताकि उचित प्रीमियम का भुगतान करते हुए पर्याप्त कवरेज के साथ पॉलिसी को बनाए रखा जा सके.
नहीं, दो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां एक जैसे बेनिफिट और सुविधाएँ प्रदान नहीं करती हैं, और यह बात आपको तब पता चल सकती है जब आप केवल अपने सभी पॉलिसी विकल्पों की तुलना करते हैं. पॉलिसी की तुलना नहीं करने से, आप दूसरी पॉलिसी के बारे में जानने का मौका खो देते हैं, जो आपके परिवार की सुरक्षा के लिए ज़रूरी फ़ायदों और सुविधाओं के साथ आपकी इंश्योरेंस ज़रूरतों को पूरा करने के सबसे उपयुक्त होता है.
फैमिली इंश्योरेंस प्लान क्या है?
फैमिली इंश्योरेंस प्लान, लाइफ इंश्योरेंस प्लान का एक रूप है, जो आपके परिवार के सदस्यों को इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. परिवार के सभी सदस्यों को कवरेज देने के लिए हर व्यक्ति के लिए इंश्योरेंस पॉलिसियों पर अलग अलग प्रीमियम का भुगतान करने के बजाय आपको केवल एक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
फैमिली इंश्योरेंस प्लान में कितने सदस्यों को कवर किया जाता है?
परिवार के अधिकतम 6 सदस्यों को फैमिली इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर किया जा सकता है जिसमें आप, आपके माता-पिता, आपका जीवनसाथी और अधिकतम 4 बच्चे हो सकते हैं.
आपको फैमिली इंश्योरेंस प्लान कब लेना चाहिए?
यह सलाह दी जाती है कि जितनी जल्दी हो सके फैमिली इंश्योरेंस प्लान ले लें, ताकि आप आने वाले किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रह सकें. साथ ही, जीवन की शुरुआत में फैमिली इंश्योरेंस प्लान ख़रीदने से आपको कम प्रीमियम देने का फ़ायदा मिल सकता है.
क्या फैमिली इंश्योरेंस पॉलिसी इंडिविजुअल पॉलिसी से बेहतर है?
आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं, अगर आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो फ़ैमिली इंश्योरेंस प्लान चुनना बेहतर होता है. इस तरह, आपको हर व्यक्ति के लिए अलग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी, जिसका प्रीमियम महंगा और मैनेज न कर पाने वाला हो सकता है.
क्या फैमिली फ्लोटर फैमिली इंश्योरेंस प्लान के समान ही होता है?
हाँ, फैमिली इंश्योरेंस प्लान को फैमिली फ्लोटर प्लान के नाम से भी जाना जाता है.
मुझे अपने परिवार के लिए कितने का लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए?
फैमिली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आपको कितने कवरेज की ज़रूरत है, यह आपके परिवार की इंश्योरेंस ज़रूरतों पर निर्भर करेगा. अगर कुछ ऐसा होता है जिसे आप पूरा नहीं कर पाते हैं, तो सम अश्योर्ड (बीमा राशि) उनकी बेसिक और इमरजेंसी ज़रूरतों, किसी भी वित्तीय देनदारियों, साथ ही उनके भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए.
क्या टर्म इंश्योरेंस मेरे परिवार के लिए सही विकल्प है?
अगर आप किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में उनके लिए प्योर लाइफ कवर सुरक्षा ढूंढ रहे हैं, तो आप अपने परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं.
क्या मैं अपने फैमिली टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर जोड़ सकता/सकती हूँ?
हाँ, अगर वैकल्पिक राइडर्स के साथ अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को बढ़ाने का कोई विकल्प या प्रावधान हो, तो आप अपने फैमिली टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर^ जोड़ सकते हैं. ध्यान रखें कि सिर्फ़ उन्हीं राइडर को शामिल करें जिनकी आपको ज़रूरत है, क्योंकि ये राइडर मामूली लेकिन अतिरिक्त प्रीमियम पर मिलते हैं.
क्या फैमिली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से डेथ बेनिफिट मिलते हैं?
हाँ, अगर पॉलिसीहोल्डर, का पॉलिसी अवधि के दौरान निधन हो जाता है, तो फैमिली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट देगी.
क्या मुझे अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स बेनिफिट मिल सकते हैं?
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के अनुसार, किसी भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स में कटौती की जा सकती है. इसके अलावा, इंश्योरेंस पॉलिसी के डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट, इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स~ कटौती के लिए पात्र होंगे.
मैं अपने फैमिली इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को किफ़ायती कैसे रख सकता/सकती हूँ?
अगर आप अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में अपने परिवार की ज़रूरतों के हिसाब से सम अश्योर्ड (बीमा राशि) के साथ-साथ प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि का चयन करते हैं और अनावश्यक रूप से ज़्यादा कवरेज का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आप अपने फैमिली लाइफ इंश्योरेंस प्लान पर किफ़ायती प्रीमियम का भुगतान करना सुनिश्चित कर सकते हैं. प्रीमियम प्लान करने के लिए आप लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप यह तय कर सकें कि वे आपके लिए किफ़ायती होंगे या नहीं. इसके अलावा, ध्यान रखें कि राइडर एक अतिरिक्त प्रीमियम राशि पर आते हैं और इसलिए अपनी पॉलिसी में सभी राइडर जोड़ने के बजाय सिर्फ़ वही राइडर शामिल करें जिनकी आपको असल में ज़रूरत है.
प्रीमियम पेमेंट के लिए कौन से मोड उपलब्ध हैं?
आप मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक प्रीमियम भुगतान मोड के जरिए अपने फैमिली लाइफ इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम की पेमेंट कर सकते हैं.
क्या मैं अपनी पॉलिसी के लिए प्रीमियम पेमेंट फ़्रीक्वेंसी चुन सकता/सकती हूँ?
हाँ, अगर सिंगल पेमेंट, लिमिटेड पेमेंट और रेगुलर पेमेंट के बीच कोई विकल्प हो, तो आप अपने लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लिए प्रीमियम पेमेंट की फ्रीक्वेंसी चुन सकते हैं. कुछ इंश्योरेंस प्लान्स में प्रीमियम भुगतान की कम से कम दो फ़्रिक्वेंसी का विकल्प मिल सकता है.
अगर मैं प्लान से एक सदस्य को हटा दूँ, तो क्या मुझे कम प्रीमियम देना होगा?
अगर परिवार का कोई सदस्य फैमिली लाइफ इंश्योरेंस प्लान से ऑप्ट आउट करने का विकल्प चुनता है, तो प्रीमियम के साथ कवरेज भी कम हो जाएगा. अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए पर्याप्त कवरेज का प्लान बनाएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पॉलिसी में शामिल एक सदस्य आपके परिवार की सुरक्षा को प्रभावित न करे.
क्या मेरी मृत्यु होने की स्थिति में मेरे परिवार को पूरा सम अश्योर्ड (बीमा राशि) मिलेगा?
सम अश्योर्ड (बीमा राशि) के रूप में डेथ बेनिफिट एक गारंटीड राशि है जो आपके परिवार को आपकी मृत्यु होने पर मिलेगी, बशर्ते कि पॉलिसी के लिए प्रीमियम का पूरा भुगतान किया जाए.
लाइफ इंश्योरेंस के कौन से अलग-अलग क्लेम फाइल किए जा सकते हैं?
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी डेथ क्लेम फाइल कर सकता है. अगर पॉलिसीहोल्डर पॉलिसी अवधि पूरी कर लेता है और अपने लाइफ इंश्योरेंस के मैच्योरिटी बेनिफिट का फायदा लेना चाहता है, तो मैच्योरिटी का क्लेम फाइल किया जा सकता है. अगर आपकी पॉलिसी में कोई क्रिटिकल इलनेस राइडर या हेल्थ राइडर जोड़ा गया है, तो आप राइडर्स के तहत कवर की गई बीमारियों होने पर क्लेम फाइल कर सकते हैं.
पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के मामले में किसे डेथ क्लेम फाइल करना चाहिए ?
इंश्योरेंस प्रपोजल फ़ॉर्म में पॉलिसीहोल्डर द्वारा औपचारिक रूप से नॉमिनेटेड कोई व्यक्ति, जिसे नॉमिनी के नाम से जाना जाता है, या नॉमिनी द्वारा औपचारिक रूप से चुना गया प्रतिनिधि पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु की स्थिति में डेथ क्लेम फाइल कर सकता है.
आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर डेथ क्लेम कब फाइल करना चाहिए?
पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद और उनके पास वे सभी प्रासंगिक दस्तावेज़ मिल जाने के बाद, जिन्हें क्लेम फाइल करने के लिए पेश करने की ज़रूरत है नॉमिनी द्वारा जल्द से जल्द डेथ क्लेम फाइल किया जाना चाहिए .
आपके लाइफ इंश्योरेंस प्लान पर क्लेम फाइल करने के लिए कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है?
क्लेम की जानकारी और सेटलमेंट की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट जानने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.
लाइफ इंश्योरेंस क्लेम कैसे फाइल करें?
क्लेम फाइल करने के लिए, आप हमसे संपर्क करने के लिए, इनमें से कोई भी चैनल चुन सकते हैं.
हमे इस पर ईमेल करें customercare@tataaia.com
हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें - 1860-266-9966 (स्थानीय शुल्क लागू)
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के किसी भी ब्रांच ऑफिस में जाएँ
हमें सीधे यहां पर लिखें
क्लेम डिपार्टमेंट ,
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
बी-विंग, 9वीं मंज़िल,
आई-थिंक टेक्नो कैंपस,
टीसीएस के पीछे, पोखरण रोड नं.2,
ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नजदीक,
ठाणे (वेस्ट) 400 607.
आईआरडीए रेजिस्ट्रशन नंबर 110
अस्वीकरण