कोई प्रासंगिक खोज परिणाम नहीं मिला.
ज़्यादातर खोजा गया
जहां आपने छोड़ा था वहीं से शुरू करें
कॉल
मौजूदा पॉलिसी के लिए
प्रीमियम, भुगतान या किसी सर्विसिंग आवश्यकता पर प्रश्न हैं?
हमें कॉल करें:
समर्पित एनआरआई हेल्पडेस्क:
सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
कॉल शुल्क लागू
नई पॉलिसी के लिए
क्या आप नई पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं?
भारतीय निवासियों के लिए
सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक
कॉल बैक के लिए मिस्ड कॉल दें:
सोमवार - रविवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक
पॉलिसी के किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है.
अकाउंट खोलने का कोई चार्ज नहीं है
एक ही अकाउंट में आपकी सभी पॉलिसियों की जानकारी और विवरण
आपको शुरुआत में केवल एक बार केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत है.
सभी पॉलिसियों में जो बदलाव होते हैं वो यहाँ तुरंत दिखाई देते हैं.
अपनी पसंद के इंश्योरेंस रिपॉजिटरी का ईआईए ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करें
एनएसडीएल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी | कार्वी इंश्योरेंस रिपॉजिटरी |
सीएएमएस इंश्योरेंस रिपॉजिटरी | सीआईआरएल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी |
उन्हें अपने सेल्फ-अटेस्टेड डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें
निकटतम टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस ब्रांचआपका ईआईए आकउंट आपके आवेदन को सबमिट करने की तारीख से 7 दिनों के अंदर एक्टिव हो जाएगा.
मौजूदा फिजिकल पॉलिसी को इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्म में बदलने के लिए नीचे दिया गया डीमैट फ़ॉर्म डाउनलोड करें.
अपनी नज़दीकी टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस ब्रांच में सही से भरा और साइन किया हुआ फ़ॉर्म सबमिट करें.
इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस अकाउंट (या ई-आईए) एक ऑनलाइन रिपॉजिटरी है, जहाँ आप एक ही अकाउंट के अंदर कई इंश्योरेंस कंपनियों की अपनी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियों का रखरखाव कर सकते हैं. इसका रखरखाव मान्यता प्राप्त इंश्योरेंस रिपॉजिटरी द्वारा किया जाता है और आप बस एक बटन क्लिक करके अपने इंश्योरेंस पोर्टफोलियो को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1: नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके, आप अपनी चुनी हुई इंश्योरेंस रिपॉजिटरी का ईआईए ओपनिंग फ़ॉर्म चुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड
स्टेप 2: इससे सम्बंधित जानकारी के साथ फ़ॉर्म भरें और निम्नलिखित जरुरी डॉक्यूमेंट की सेल्फ -अटेस्टेड कॉपी अटैच करें.
इंश्योरेंस रिपॉजिटरी (आईआर) शेयर डिपॉजिटरी या म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसियों की तरह हैं, जहाँ आईआर इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इलेक्ट्रॉनिक रूप में व्यक्तियों को जारी की गई इंश्योरेंस पॉलिसियों का डेटा रखता है. इसके अलावा, इंश्योरेंस रिपॉजिटरी बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) द्वारा लाइसेंस प्राप्त है. ऐसी पॉलिसियों को इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी या ई-पॉलिसी भी कहा जाता है.
अगर आप एक ईआईए अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आपको आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रूफ और एड्रेस प्रूफ सबमिट करना होगा. यहां उन डॉक्यूमेंट की एक व्यापक लिस्ट दी गई है जिन्हें आप तैयार कर सकते हैं.
आईडी प्रूफः
आधार कार्ड, या पैन
जन्मतिथि का प्रूफ
एड्रेस प्रूफः
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपको इंश्योरेंस रिपॉजिटरी द्वारा वेरीफाई करने के लिए असली और उससे सम्बंधित एड्रेस प्रूफ सबमिट करना होगा. आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर निम्नलिखित में से कोई भी डॉक्यूमेंट पेश कर सकते हैं.
ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलते समय क्या मुझे किसी तरह का चार्ज देना होगा?
नहीं. पॉलिसीहोल्डर फ्री में ईआईए अकाउंट खोल सकते हैं. आपको अपना ईआईए अकाउंट खोलते समय किसी भी तरह का चार्ज देने की जरुरत नहीं है.
जब इस सवाल की बात आती है, तो दो संभावनाएँ होती हैं.
अगर आपके पास पहले से ही एक ईआईए अकाउंट है: इस स्थिति में, आपको इंश्योरेंस कंपनी को संबोधित करते समय सबसे पहले डीमटेरियलाइज़ेशन का रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा. आपको ये रिक्वेस्ट फ़ॉर्म इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिस में, या इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट और इंश्योरेंस रिपॉजिटरी पर मिल सकते हैं. अगर आपके पास एक ही इंश्योरेंस कंपनी से कई पॉलिसी हैं, तो आप केवल एक डीमटेरियलाइजेशन रिक्वेस्ट फॉर्म भर सकते हैं. इन फ़ॉर्म को सही से अटेस्ट/साइन किया जाना चाहिए और इन्हें इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिस में या किसी इंश्योरेंस रिपॉजिटरी ऑफिस में सबमिट किया जा सकता है.
अगर आपके पास ईआईए अकाउंट नहीं है: इस स्थिति में, आप इससे संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ ईआईए अकाउंट खोलने का फ़ॉर्म सबमिट कर सकते हैं, और अपनी पेपर पॉलिसी को इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्म में बदलने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.