क्या ज्यादा कवरेज का विकल्प चुनना बेहतर है?
टर्म इंश्योरेंस कवरेज उतना ही विस्तृत और कॉम्प्रिहेंसिव हो सकता है जितना आप इसे चाहते हैं. लाइफ़ कवर ऐसा हो जो आपको और आपके परिवार को वित्तीय अनिश्चितताओं से सुरक्षित रख सके. इसलिए, टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनते समय अलग-अलग फैक्टर को ध्यान में रखें, आपकी वर्तमान और भविष्य की इनकम सहित, आपके परिवार का मौजूदा खर्च, भविष्य में कोई भी दायित्व, देनदारियाँ, और मेडिकल इमरजेंसी भी जो आपके बचाये हुए धन का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर सकती है.
हालांकि, जब आप 1 करोड़ की ज्यादा अवधि की इंश्योरेंस राशि चुनते हैं, तो आप अपने परिवार की जरूरतों के लिए बेहतर कवरेज सुनिश्चित कर सकते हैं. ये कुछ बेनिफिट्स हैं जो 1 करोड़ के टर्म प्लान कवर के साथ मिलते हैं:
-
लागत-प्रभावशीलता
हालांकि एक करोड़ की टर्म पॉलिसी काफी अधिक कवरेज प्रदान करती है, फिर भी आप उचित प्रीमियम पर इसका फायदा ले सकते हैं. इस तरह टर्म इंश्योरेंस प्लान काफी लागत प्रभावी माने जाते हैं, भले ही आपके द्वारा चुनी गई इंश्योरेंस राशि कुछ भी हो.
-
फिक्स्ड प्रीमियम
टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के बाद पॉलिसी के लिए आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम स्थिर और लॉक रहेगा. जीवन की शुरुआत में ही टर्म प्लान खरीदकर, आप अत्यधिक किफायती प्रीमियम को लॉक कर सकते हैं, भले ही कवरेज 1 करोड़ तक हो सकता है.
-
कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज
आपके परिवार की वित्तीय जरूरतें बदलती रहेंगी और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें अपने सपनों और लक्ष्यों से समझौता नहीं करना पड़े, एक करोड़ का टर्म प्लान जरूरी है. जब आप नहीं होंगे तो इस तरह का ज्यादा कवरेज उन्हें परेशानी मुक्त और वित्तीय चिंताओं से मुक्त रख सकता है.