भाषा

कॉल

/content/dam/tataaialifeinsurancecompanylimited/navigations/new-call-us/Close.png

starमौजूदा पॉलिसी के लिए

प्रीमियम, भुगतान या किसी सर्विसिंग आवश्यकता पर प्रश्न हैं?

हमें कॉल करें:

Call Icon 1860 266 9966

समर्पित एनआरआई हेल्पडेस्क:

Call Icon +91 22 6251 9966

सोमवार - शनिवार | भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक
कॉल शुल्क लागू

Plus Iconनई पॉलिसी के लिए

क्या आप नई पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं?

भारतीय निवासियों के लिए

Call Icon +91 22 6984 9300

कॉल बैक के लिए मिस्ड कॉल दें:

Call Icon +91 11 6615 8748

सोमवार - रविवार | भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक

विशेष रूप से एनआरआई के लिए

इंटरनेट कॉल आरंभ करें

डेटा शुल्क लागू हो सकते हैं

समर्पित एनआरआई हेल्पडेस्क:

call +91 11 4473 0242

सभी दिन उपलब्ध | 24 x 7

Back Arrow Icon
Close Button
Back Arrow Icon
Close Button

लाइफ़ इंश्योरेंस के लिए एनआरआई

 

अपने परिवार को सुरक्षित रखें. हमेशा!

पढ़ाई या करियर में आगे बढ़ने के लिए दूसरे देशों में जाना भारत में कई लोगों के लिए बहुत जरुरी हो सकता है या कई के लिए एक सपना हो सकता है! हालाँकि, आप पर निर्भर लोगों की देखभाल करना, चाहे वो आपके साथ रहते हो या कहीं और, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है, यही वह समय है जहाँ लाइफ इंश्योरेंस की जरुरत पड़ती है. तो, आइए शुरू करते हैं और विस्तार से समझते हैं कि इसका क्या मतलब है.

एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस डेस्कटॉप बैनर की छवि

लाइफ इंश्योरेंस के लिए एनआरआई

एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस  की छवि मोबाइल बैनर

अपने परिवार को सुरक्षित करें. हमेशा!


पढ़ाई या करियर में आगे बढ़ने के लिए दूसरे देश जाना भारत में कई लोगों के लिए बहुत जरुरी हो सकता है या एक सपना हो सकता है! हालाँकि, आप पर निर्भर लोगों की देखभाल करना, चाहे वो आपके साथ रहते हो या कहीं और, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है, यही वह समय है जहाँ लाइफ इंश्योरेंस की जरुरत पड़ती है. तो, आइए शुरू करते हैं और विस्तार से समझते हैं कि इसका क्या मतलब है.

एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस डेस्कटॉप बैनर की छवि


पात्रता

एनआरआई, ओसीआई/पीआईओ & विदेशी नागरिक भारत में लाइफ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. जानिए इन शब्दों का मतलब क्या है:

  • अनिवासी भारतीय

    दूसरे देश में रहने वाले भारत के नागरिक.

  • भारतीय मूल के व्यक्ति/भारत के विदेशी नागरिक

    (a) पूरी उम्र और क्षमता का कोई भी व्यक्ति,

    • जो दूसरे देश का नागरिक है, लेकिन संविधान के शुरू होने के समय या उसके बाद किसी भी समय भारत का नागरिक था; या

    • जो किसी दूसरे देश का नागरिक है, लेकिन संविधान के शुरू होने के समय भारत का नागरिक बनने के योग्य था; या

    • जो किसी दूसरे देश का नागरिक है, लेकिन वह उस इलाके से संबंधित है, जो 15 अगस्त, 1947 के बाद भारत का हिस्सा बना; या

    • जो एक ऐसे नागरिक का बच्चा है या पोता है या पड़ पोता है; या

    (b) एक व्यक्ति, जो क्लॉज (a) में उल्लिखित व्यक्ति की नाबालिग संतान है; या

    (c) एक व्यक्ति, जो नाबालिग बच्चा है, और जिसके माता-पिता दोनों भारत के नागरिक हैं या माता-पिता में से एक भारत का नागरिक है; या

    (d) भारत के नागरिक का विदेशी मूल का जीवनसाथी या भारत के विदेशी नागरिक का विदेशी मूल का जीवनसाथी, धारा 7A के तहत पंजीकृत कार्डधारक और जिनकी शादी इस सेक्शन के तहत आवेदन पेश किए जाने के तुरंत पहले की लगातार दो साल की अवधि के लिए रजिस्टर और निर्वाह की गई है: बशर्ते कि भारत के एक विदेशी नागरिक के रूप में पंजीकरण के लिए पात्रता के लिए, इस तरह के पति को भारत में एक सक्षम प्राधिकारी द्वारा पूर्व सुरक्षा मंजूरी के अधीन किया जाएगा: बशर्ते कि आधिकारिक गजट में सूचना के जरिए कोई भी व्यक्ति, जो या जिसके माता-पिता या दादा-दादी या परदादा-दादी में से कोई भी पाकिस्तान, बांग्लादेश या केंद्र सरकार जैसे किसी अन्य देश का नागरिक नहीं है या नहीं रहा है, उल्लेखित है, इस सब-सेक्शन के तहत इंडिया के एक विदेशी नागरिक के कार्डधारक के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होगा.

  • विदेशी नागरिक

    एक ऐसा व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है.

स्रोत: विदेशी अधिनियम, 1946; नागरिकता अधिनियम, 1955; विदेशी मुद्रा प्रबंधन (भारत में अचल संपत्ति का अधिग्रहण और हस्तांतरण) विनियम, 2018.

जब हम इस दस्तावेज़ में एनआरआई का ज़िक्र करते हैं, तो इसमें ऊपर बताई गई सभी प्रोफ़ाइल शामिल हैं.

भारत में एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तस्वीर

क्या एनआरआई भारत में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं?


 

एनआरआई कहीं से भी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. यहाँ विवरण दिया गया है:

जबकि भारत में
लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी तेज़, डिजिटल प्रोसेस के जरिए आसानी से खरीदी जा सकती है. हमारी बोर्ड द्वारा स्वीकृत अंडरराइटिंग पॉलिसी के अधीन, 

भारत के बाहर
एनआरआई अपने मौजूदा निवास स्थान से लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. 

भारत में एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तस्वीर
भारत में एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तस्वीर

क्या एनआरआई भारत में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं?
 

एनआरआई कहीं से भी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. यहाँ विवरण दिया गया है:

जबकि भारत में
लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी तेज़, डिजिटल प्रोसेस के जरिए आसानी से खरीदी जा सकती है. हमारी बोर्ड द्वारा स्वीकृत अंडरराइटिंग पॉलिसी के अधीन,

भारत के बाहर
एनआरआई अपने मौजूदा निवास स्थान से लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.

भारत में एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तस्वीर


प्रोडक्ट एनआरआई के लिए

पॉलिसीहोल्डर की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कई तरह के लाइफ़ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट प्रदान करता है. इसके अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव सॉल्यूशन भी हैं, जैसे कि एनआरआई सेविंग प्लान, एनआरआई रिटायरमेंट प्लान आदि, जो लाइफ़ इंश्योरेंस कवरेज के अलावा सेविंग और इन्वेस्टमेंट बेनिफिट प्रदान करते हैं. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में निवेश करने पर विचार करेंः

  • 1
    Shopping Card Icon

    रिटेल सुरक्षा (सम एश्योर्ड) जारी करने में लीडर
     

  • 2
    Talent Showcase Icon

    निवेश फंड रेटिंग में लीडर (मॉर्निंगस्टार द्वारा 4 या 5 रेटिंग वाले सभी फंड)

  • 3
    Return Icon

    निवेश से जुड़ा अनोखा सुरक्षा सॉलूशन
     

  • 4
    Entrepreneur Icon

    प्रतिस्पर्धात्मक गारंटीड सेविंग और रिटायरमेंट सॉलूशन

प्लान देखने के लिए उपयुक्त कैटेगरी चुनें

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल

लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (UIN: 110N158V10)
 

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट सेलर

फॉर्च्यून गारंटी प्लस


यह प्लान आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और गारंटीड4 रेगुलर इनकम देता है, जो कल की ज़रूरतों को पूरा करती है, इस तरह आपको अपनी भविष्य की ज़रूरतों के लिए प्लान बनाने और अपने प्रियजनों के लिए सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है. 4शर्तें लागू

  • प्लान विकल्प
    विकल्प 1: रेगुलर इनकम
    विकल्प 2: इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट के साथ रेगुलर इनकम

  • प्रीमियम पेमेंट मोड
    सिंगल / वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

  • मुख्य फायदे
  • गारंटीड4 टैक्स-फ्री~ इनकम 4शर्तें लागू

    इनकम प्राप्त करने का विकल्प - मासिक / वार्षिक रूप से

    रु46,800 तक टैक्स बचाएं7

    इनकम पीरियड के अंत में अपना प्रीमियम8 प्राप्त करे

इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग,
लाइफ़ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN: 110N152V11)
 

टाटा एआईए लाइफ़
गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान


टाटा एआईए लाइफ़ गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान आपके प्रियजनों की सुरक्षा करने और आपके अभी के और लंबे समय के लक्ष्यों जैसे कि बच्चों की शिक्षा/ विवाह या रिटायरमेंट प्लानिंग आदि को पूरा करने में मदद करता है. 10शर्तें लागू

आगे पढ़ें

  • प्रीमियम राशि
    न्यूनतम: 24,000 प्रति वर्ष

    अधिकतम: कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन

  • प्रीमियम पेमेंट मोड
    सिंगल / वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

  • मुख्य फायदे
  • पॉलिसी मैच्योर होने पर या आकस्मिक मृत्यु के मामले में गारंटीड9 लाभ पाएँ 9शर्तें लागू

    आपके प्रियजनों की वित्तीय सुरक्षा के लिए लाइफ़ कवर

    गारंटीड एडिशन10 जो एंडोमेंट ऑप्शन के तहत साल दर साल कॉर्पस को बूस्ट करते है 10शर्तें लागू



     
कम पढ़ें

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल
लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN: 110N126V04)
 

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस
स्मार्ट इनकम प्लस


इस प्लान में निवेश करने से आपको अपने अभी के और लंबे समय के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है, जैसे कि बच्चों की शिक्षा/ विवाह/ बिज़नेस स्टार्ट-अप और रिटायरमेंट प्लानिंग.

आगे पढ़ें

  • प्रीमियम राशि
    न्यूनतम: 18,000 रुपये सालाना

    अधिकतम: कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन

  • प्रीमियम पेमेंट मोड
    सिंगल / वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

  • मुख्य फायदे
  • रेगुलर इनकम या एंडोमेंट विकल्पों में से किसी एक को चुनने की सुविधा

    7/10/12 साल के लिए भुगतान करें, 15/21/25 साल के लिए गारंटीड11 लाइफ़ कवर पाएँ

    महिलाओं के लिए ज़्यादा फ़ायदे

    लागू टैक्स कानूनों के अनुसार टैक्स बेनिफिट पाएं~

कम पढ़ें

इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग लाइफ़
इंश्योरेंस सेविंग प्लान (110N162V01)
 

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस
स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान


एक स्मार्ट सेविंग प्लान जो आपके जीवन के लक्ष्यों में वैल्यू जोड़ सकता है!


आगे पढ़ें

  • प्रीमियम राशि
    न्यूनतम : सिंगल/लिमिटेड/रेगुलर भुगतान: 24,000 प्रति वर्ष

    अधिकतम: कोई सीमा नहीं, अंडरराइटिंग के अधीन

  • प्रीमियम भुगतान मोड
    सिंगल / वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

  • मुख्य फायदे
  • 2 प्लान विकल्प में चुनें. कैश बोनस23 या एक्सुमुलेटिंग कैश बोनस

    कैश बोनस, कैश में या सब-वॉलेट में पाने का विकल्प. (केवल कैश बोनस विकल्प के साथ उपलब्ध).

    लाइफ़ प्रोटेक्ट सुविधा के साथ, आप बेरोज़गारी या इनकम में कमी जैसी आपात स्थिति में कम भुगतान वाली पॉलिसी पर पूरा लाइफ़ कवर20 रिस्टोर कर सकते हैं


कम पढ़ें

नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल

लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान (UIN:110N160V03)
 

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस नया

सम्पूर्ण रक्षा सुप्रीम

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस संपूर्ण रक्षा सुप्रीम एक ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए चार प्लान विकल्पों में से चुन सकते हैं.

  • एंट्री के समय न्यूनतम आयु
    18 वर्ष

  • पॉलिसी कवरेज
    100 साल की उम्र तक का कवर पाएं

  • न्यूनतम कवर राशि
    1,00,000 रु

  • मुख्य फायदे
  • रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम**
    सुविधा के साथ

    अपने प्रीमियम वापस पाएं 100 साल की उम्र तक का कवर पाएं^.

    जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों पर
    लाइफ़ कवर बढ़ाएं

    46,8007तक टैक्स बचाएं

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्योर रिस्क प्रीमियम प्रोडक्ट (UIN: 110N102V04)


टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस

महारक्षा सुप्रीम

किफायती प्रीमियम के साथ जीवन की अनिश्चितताओं से आपके परिवार को कवर करने के लिए सुविधाजनक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी. अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए आज ही एक कदम उठाएं.

आगे पढ़ें

  • एंट्री के समय न्यूनतम आयु

    18 वर्ष

  • पॉलिसी कवरेज

    85 वर्ष की आयु तक या होल लाइफ कवरेज (100 वर्ष की आयु तक) के लिए विकल्प

  • प्रीमियम पेमेंट मोड

    वार्षिक / अर्ध वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

  • मुख्य फायदे
  • 100 साल तक का पूरा जीवन कवरेज प्राप्त करें

    लाइफ़ स्टेज18 विकल्प के साथ महत्वपूर्ण स्थिति में अपने लाइफ़ कवर को बढ़ाएं

    लागू इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार टैक्स बेनिफिट पाएं~

    महिलाओं के जीवन के लिए कम प्रीमियम और स्मोकिंग ना करने वालो के लिए स्टैंडर्ड प्रीमियम

कम पढ़ें

इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश का जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया जाता है

यूनिट लिंक्ड इंडिविजुअल लाइफ़ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN: 110L112V04)

  

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस बेस्ट सेलर

फ़ॉर्च्यून प्रो


टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस के फ़ॉर्च्यून प्रो प्लान के साथ, आज आपके मामूली निवेश समय के साथ काफी ज्यादा होते जाते हैं. इससे आप अपने परिवार के लिए एक कॉर्पस बना सकते हैं, जिस पर आप भविष्य में भरोसा कर सकें.

  • पॉलिसी टर्म

    15 से 40 साल

  • प्रीमियम पेमेंट मोड

    एकल / वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक भुगतान मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.  

  • मिनिमम प्रीमियम
    सिंगल भुगतान - 1,00,000 रु.
    रेगुलर/लिमिटेड भुगतान - 12,000 रु. प्रति वर्ष

  • मुख्य फायदे
  • एक यूलिप प्लान जिसमें सभी फंड को मोर्निंगस्टार13 द्वारा 4 या 5 स्टार12 रेट किया गया है

    निवेश के बेहतर अवसरों के लिए 11 फंड विकल्पों में से चुनने की सुविधा

    लागू इनकम टैक्स~ कानूनों के अनुसार टैक्स बचाए

इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया गया है

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस
परम रक्षक / परम रक्षक प्लस सॉल्यूशन


एक कॉम्प्रिहेंसिव सॉल्यूशन है जो 100 वर्ष की आयु तक पूरा लाइफ कवर प्रदान करता है, साथ ही मार्किट-लिंक्ड रिटर्न22 के साथ सेविंग का भी ध्यान रखता है.

आगे पढ़ें

  • एंट्री के समय न्यूनतम आयु

    18 वर्ष / 60 वर्ष

  • प्रीमियम पेमेंट मोड

    पेमेंट का वार्षिक मोड.
      

  • मुख्य फायदे
  • लाइफ़ इंश्योरेंस कवर लें

    100 साल की उम्र तक पूरा लाइफ़ कवर पाएँ

    पॉलिसी टर्म के आखिर में मैच्योरिटी पर रिटर्न.

कम पढ़ें

इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश का जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया जाता है

यूनिट लिंक्ड, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN:110L111V03)
 

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस
वेल्थ प्रो


इस प्लान में निवेश करने से आपको सामान्य से लेकर लंबे समय के लक्ष्यों जैसे कि बच्चों की शिक्षा, रिटायरमेंट प्लानिंग और वेल्थ क्रिएशन आदि. को पूरा करने में मदद मिल सकती है.

आगे पढ़ें

  • न्यूनतम प्रीमियम

    सिंगल भुगतान - 5,00,000 रुपये

    रेगुलर/लिमिटेड भुगतान - 2,50,000 रुपये प्रति वर्ष
    .

  • मुख्य फायदे
  • अपनी पसंद के अनुसार एक बार में या लिमिटेड अवधि के लिए प्रीमियम की पेमेंट करने की सुविधा

    निवेश को बढ़ावा देने के लिए रेगुलर लॉयल्टी एडिशन

    बेहतर निवेश अवसरों के लिए 11 फंड विकल्पों में से चुनने की सुविधा

कम पढ़ें

नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग, एन्युटी प्लान (UIN:110N161V05)

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस न्यू
फॉर्च्यून गारंटी पेंशन


टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस फॉर्च्यून गारंटी पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय जरूरतों को गारन्टीड14 नियमित आय के साथ देखने में मदद करता है ताकि आप वित्तीय चिंताओं से मुक्त जीवन जी सकें.

  • न्यूनतम प्रीमियम पेमेंट टर्म
    सिंगल भुगतान - 1 वर्ष

    रेगुलर / लिमिटेड भुगतान - 5 वर्ष

  • मुख्य फायदे
  • अपनी रिटायरमेंट के बाद गारन्टीड14 रेगुलर इनकम पाएं 14शर्तें लागू

    सिंगल और जॉइंट लाइफ विकल्प

    लागू टैक्स कानून के अनुसार टैक्स बेनिफिट प्राप्त करें~

    इस प्लान में कई विकल्प उपलब्ध हैं: इमीडियेट लाइफ एन्युटी| खरीद मूल्य रिटर्न के साथ इमीडियेट लाइफ एन्युटी| डैफर्ड लाइफ एन्युटी(जीए-I) और खरीद मूल्य की वापसी के साथ डैफर्ड लाइफ एन्युटी(जीए-I)| डैफर्ड लाइफ एन्युटी(जीए-II) और खरीद मूल्य रिटर्न के साथ डैफर्ड लाइफ एन्युटी(जीए-II) .

सिंगल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल एन्युटी प्लान (UIN: 110N150V05)  

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस
स्मार्ट एन्युटी प्लान


रिटायरमेंट प्लान आपको इन सभी सपनों को साकार करने में मदद करता है, ताकि आप रिटायर होने के बाद भी कुछ स्थायी इनकम का लाभ उठा सकें. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट एन्युटी प्लान के साथ अपने सुनहरे वर्षों के लिए प्लान करें.

आगे पढ़ें

  • एंट्री के समय न्यूनतम आयु
    45 साल

  • प्रीमियम पेमेंट टर्म
    सिंगल प्रीमियम

  • एन्युटी पेआउट विकल्प
    वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक पेआउट

  • मुख्य फायदे
  • अपने रिटायरमेंट के बाद गारंटीड15 रेगुलर इनकम पाएं 15शर्तें लागू

    पॉलिसी पर लोन लें

    एन्युटी16 पर 2% अतिरिक्त पाएं

कम पढ़ें

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN: 110N147V02)

 

टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस
गारंटीड मंथली इनकम प्लान


टाटा एआईए लाइफ़ का गारंटीड मंथली इनकम प्लान, आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा और रेगुलर इनकम प्रदान करता है, जो कल की ज़रूरतों को पूरा करती है, इस तरह आपको अपनी भविष्य की ज़रूरतों के लिए आगे की योजना बनाने और अपने प्रियजनों के लिए सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है.

आगे पढ़ें

  • एंट्री के समय न्यूनतम आयु
    पॉलिसी टर्म 5 वर्ष: 13 वर्ष के लिए

    पॉलिसी टर्म 8 वर्ष: 10 वर्ष के लिए

    पॉलिसी टर्म 12 वर्ष: 6 साल के लिए

  • प्रीमियम पेमेंट मोड
    भुगतान के वार्षिक / अर्ध-वार्षिक / त्रैमासिक / मासिक मोड का इस्तेमाल करके अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान करें.

    आयु का कोई भी संदर्भ पिछले जन्मदिन के रूप में है

  • मुख्य फायदे
  • 10/16/24 वर्षों के लिए अपनी रेगुलर इनकम की योजना बनाने की सुविधा

    अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए लाइफ कवर

    भुगतान किए गए कुल प्रीमियम में से 8.35% से 13.03% प्रति वर्ष की रेगुलर इनकम प्राप्त करें

    अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए लाइफ़ कवर

कम पढ़ें

एनआरआई के लिए लाइफ इंश्योरेंस के फायदे

सभी पात्र एनआरआई, ओसीआई / पीआईओ, और विदेशी नागरिक भारत में एनआरआई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. हम लंबी अवधि के लिए निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करते हैं.

  • कवरेज आइकॉन

    कवरेज

    हम चुने हुए पॉलिसी टर्म और किफ़ायती प्रीमियम लागत के आधार पर आवश्यक लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करते हैं. यह उन्हें दुनिया भर में कवर करता है.

  • पॉलिसी अवधि आइकॉन

    पॉलिसी अवधि

    एनआरआई अपनी ज़रूरतों के हिसाब से एक टर्म के लिए लाइफ़ इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.

  • सुविधाजनक आइकॉन

    सुविधाजनक

    पॉलिसीहोल्डर भारत की एनआरआई लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसियों में दी जाने वाली सुविधाजनक सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. उदाहरण के लिए, वे पॉलिसी की पुरे टर्म के दौरान मिलने वाले लाभों का आनंद लेते हुए लिमिटेड टर्म के लिए प्रीमियम की पेमेंट करने का विकल्प चुन सकते हैं, ऐड-ऑन राइडर बेनिफिट को शामिल करने का विकल्प चुन सकते हैं, आदि.

  • विभिन्न प्रीमियम पेमेंट आइकन

    विभिन्न प्रीमियम पेमेंट के तरीके

    एनआरआई/ओसीआई/पीआईओ/विदेशी नागरिकों द्वारा प्रीमियम की पेमेंट उनके एनआरओ/एनआरई/एफसीएनआर अकाउंट से भारतीय रुपयों में की जा सकती है. वैकल्पिक रूप से, वे अपने विदेशी बैंक अकाउंट से विदेशी मुद्रा में समान राशि का भुगतान कर सकते हैं. हमारे बैंक अकाउंट में SWIFT के ज़रिए बैंकर को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पैसे भेजने के बारे में निर्देश दिया जा सकता है.

  • ऑनलाइन प्रक्रिया आइकॉन

    ऑनलाइन प्रक्रिया

    एनआरआई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए, पॉलिसीहोल्डर को ऑनलाइन मेडिकल जांच और परामर्श सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. इसलिए लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदना एक सरल और सुविधाजनक विकल्प बन जाता है.

भारत में लाइफ इंश्योरेंस खरीदने वाले एनआरआई के लिए फ़ायदे


भारत में लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदना निम्नलिखित के आधार पर एनआरआई के लिए फायदेमंद माना जाता हैः

  • मनी आइकॉन

    किफ़ायती प्रीमियम दरें


    लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी देने वाले कई देशों की तुलना में, एनआरआई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम दरें बहुत किफ़ायती हैं.

  • ग्रुप आइकॉन

    परेशानी मुक्त प्रक्रियाएं

    एनआरआई कुछ आसान स्टेप्स के आधार पर भारत में लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं, जैसे कि ज़रूरी दस्तावेज़ देना, प्रीमियम पेमेंट का सुविधाजनक तरीका चुनना आदि.

  • प्रतिशत आइकॉन

    हाई इंडिविजुअल डेट क्लेम सेटलमेंट रेश्यो

     

    2हाल के वार्षिक ऑडिट आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 - 23 के लिए इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट अनुपात 99.01% है.

  • दस्तावेज़ आइकॉन

    नॉन-रेजिडेंट इंडियन टैक्सेशन


    जब पॉलिसीहोल्डर लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान में निवेश कर रहा होता है, तो एनआरआई इनकम टैक्स बेनिफिट इस प्रकार होते हैं. भुगतान किया गया प्रीमियम और प्राप्त पेआउट, इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C और धारा 10 (10D) के तहत भारत में प्रदान की गई इनकम और पेआउट के आधार पर टैक्स कटौती और छूट के लाभ के लिए योग्य होगा, बशर्ते उसमें बताई गई शर्तों को पूरा किया गया हो


  • जिम्मेदार कम्युनिटी आइकॉन

    बिजनेस के जोखिमों से परिवार को बचाएँ


    एनआरआई ग्राहक मैरिड वुमन प्रॉपर्टी एक्ट के तहत भी पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि भविष्य में उनका परिवार किसी भी लेनदारी के क्लेम से सुरक्षित रहे.

सेटलमेंट दिशा-निर्देश
 

एनआरआई इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर की मौत की स्थिति में संबंधित परिवार के सदस्यों को डेथ बेनिफिट प्रदान करता है, चाहे वो कहीं भी रहते हो. यहां कुछ दिशानिर्देश दिए गए हैं जो हर एनआरआई को पता होने चाहिए.

नॉमिनी, पॉलिसी दस्तावेज़ में दिए गए ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ सेटलमेंट के लिए डेथ क्लेम फाइल कर सकता है.

अगर भारत की लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसियों में, क्लेम का भुगतान भारत के बाहर रहने वाले नॉमिनी को करना है, तो विदेशी मुद्रा में पेआउट कुल देय प्रीमियमों में से विदेशी मुद्रा में भुगतान किए गए प्रीमियम के अनुपात में होना चाहिए.

भारत से बाहर रहने वाले नॉमिनी/बेनिफिशियरी अपने एनआरई/एफसीएनआर अकाउंट में इंश्योरेंस क्लेम/मेच्योरिटी/सेटल की गई वैल्यू को विदेशी करेंसी में क्रेडिट कर सकते हैं.

निवासी लाभार्थी एक आरएफसी (घरेलू) अकाउंट खोल सकता है और अकाउंट में क्रेडिट क्लेम/मैच्योरिटी बेनिफिट्स/सरेंडर वैल्यू का विदेशी करेंसी में सेटल किया जाता है .

निवासी बेनिफिशियरी जो पहले भारत से बाहर रह रहे हैं, भारत का निवासी बनने पर आरएफसी अकाउंट खोल सकते हैं और क्लेम/मैच्योरिटी से प्राप्त /सरेंडर वैल्यू से मिली इनकम को विदेशी मुद्रा में क्रेडिट कर सकते हैं. यह भारत में किसी इंश्योरर द्वारा जारी की गई पॉलिसियों पर लागू होता है.

अगर भारत के बाहर रहने वाले किसी भारतीय निवासी को रुपये में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की जाती है और प्रीमियम गैर-प्रत्यावर्तनीय (नॉन-रेपर्टीएबल) रुपये में इकट्ठा किया गया है, तो क्लेम/मैच्योरिटी बेनिफिट्स/ सरेंडर वैल्यू लाभार्थी के एनआरओ अकाउंट में रुपये में क्रेडिट की जाएगी. अगर डेथ क्लेम की सेटलमेंट भारत के बाहर के निवासी के असाइनी/नॉमिनी के पक्ष में होती है, तो उस मामले में भी यही बात लागू होती है.

एक विदेशी नागरिक उन्हें जारी की गई भारतीय पॉलिसियों के क्लेम/मैच्योरिटी प्राप्ति/सरेंडर मूल्य रुपये में प्राप्त कर सकता है या इसे विदेश में भेज सकता है.


ध्यान दें — अगर भारत के बाहर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रीमियम पेमेंट के लिए किया जाता है, तो इसे विदेशी मुद्रा में भुगतान के तौर पर नहीं माना जाएगा क्योंकि इसे भारतीय रुपयों में टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस में क्रेडिट किया जाएगा.


सेल्स
के बारे में पूछताछ

popup close icon


कस्टमर
सर्विस

  • व्हाट्सएप करें

    WhatsApp

    7045669966

    For application &
    policy-related queries 

  • कॉल करें

    Mon - Sat | 10 AM - 7 PM IST
    Call charges apply

popup close icon

ब्लॉग


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
(FAQs)

क्या मैं भारत से बाहर रहते हुए लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश कर सकता/सकती हूं?

हाँ, आप एनआरआई (अनिवासी भारतीय), पीओआई (भारतीय मूल के व्यक्ति) या विदेशी नागरिक (ओसीआई) होने की अपनी रेजिडेंशियल स्थिति के आधार पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं, जैसा कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) में बताया गया है.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन उपलब्ध हैं. एनआरआई ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी भी समय इसे एक्सेस कर सकते हैं, ज़रूरी दस्तावेज़ दे सकते हैं और लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान आसानी से खरीद सकते हैं. रिमोट एरिया की मेडिकल अंडरराइटिंग सुविधाएं रहने वाले के देश पर आधारित हैं. मेडिकल टेस्ट, ज़रूरी दस्तावेज़ आदि से जुड़ी ज़रूरी जानकारी के लिए आप कभी भी व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए हमारी कस्टमर सर्विस टीम से संपर्क कर सकते हैं.

एनआरआई के लिए लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान में निवेश करने से पहले कौन से दस्तवेज़ों की ज़रूरत होती है?

यहां एनआरआई द्वारा टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस से लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए जरुरी दस्तावेज़ की लिस्ट दी गई है.

  • पासपोर्ट
  • एफएटीसीए फॉर्म
  • यात्रा प्रश्नावली/एनआरआई प्रश्नावली
  • वीजा कॉपी/ओसीआई कार्ड/अन्य प्रमाण (ओसीआई/पीआईओ & विदेशी नागरिकों के लिए)
  • एम्प्लॉयमेंट आईडी का प्रूफ /एम्प्लॉयमेंट का प्रूफ
  • आखिरी एंट्री-एग्जिट स्टैम्प (खास चैनलों के लिए ज़रूरी)
  • निवास का प्रमाण
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी पेस्लिप
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • फ़ोटो
  • रहने वाले देश का एड्रेस प्रूफ
  • कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट
  • मरीनर्स/प्रश्नावली के लिए सीडीसी

उपलब्ध प्रीमियम पेमेंट मोड कौन से हैं?

आप अपना पेमेंट मोड चुन सकते हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच), चेक, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एनईएफटी/आरटीजीएस, स्विफ्ट आदि.  

क्या मैं विदेशी मुद्रा (फॉरेन करेंसी) में पेमेंट कर सकता/सकती हूं?

हाँ, आप प्रीमियम के बराबर परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा (कनवर्टिबल फॉरेन करेंसी) में पेमेंट कर सकते हैं.

क्या एनआरआई के पास भारतीय बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एनआरआई के पास भारतीय बैंक अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है.  

क्या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के इच्छुक एनआरआई के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

एनआरआई के इनकम टैक्स नियमों के अनुसार, एनआरआई के लिए पैन कार्ड ज़रूरी नहीं है; इसके बजाय आपको फॉर्म 60 देना होगा. हालांकि, एनआरआई के लिए आईटीआर फाइल करने के मामले में, टीडीएस क्रेडिट (विदहोल्डिंग टैक्स) का क्लेम करने में सक्षम होने के लिए, आप केवल अपना पैन कार्ड सबमिट करके टीडीएस सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.

क्या ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट उपलब्ध है?

हां, लाइफ इंश्योरेंस बेनिफिट का लाभ उठाने वाले एनआरआई के लिए ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट उपलब्ध है. हालाँकि, यह ज़रूरी डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और इससे जुड़े प्रीमियम पेमेंट के अधीन है. ट्रांसफर प्रोसेस के लिए आप व्हाट्सएप या ईमेल के ज़रिए हमसे जुड़ सकते हैं.

क्लेम की जानकारी कैसे दें?

दावेदार (क्लेमेंट) हमारे किसी भी ऑफिस में जा सकते हैं या अपने रजिस्टर किए गए ईमेल से अनुरोध भेज सकते हैं.

क्लेम के लिए ज़रूरी दस्तावेज:

  • सरकार द्वारा जारी किया गया डेथ सर्टिफिकेट
  • ओरिजिनल पॉलिसी बॉन्ड
  • आईडी प्रूफ और क्लेमेंट के एड्रेस प्रूफ की अटेस्टेड फोटोकॉपी
  • क्लेमेंट का बयान/सूचना पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी/दावेदार का कैंसल चेक/एनईएफटी मैंडेट
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफ़आईआर (दुर्घटना की स्थिति में)
  • अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट (अगर उपलब्ध हो)
  • पैन कार्ड/फ़ॉर्म 60
  • एफएटीसीए/सीआरएस (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म)
  • फ़ॉर्म 10F (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म)
  • कोई स्थायी प्रतिष्ठान (पीई) डिक्लेरेशन (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म) नहीं
  • संबंधित देश की सरकार द्वारा जारी किया गया टैक्स रेजिडेंसी सर्टिफिकेट (टीआरसी)

इंश्योरेंस क्लेम कैसे सेटल किया जाता है?

इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट के लिए, आप टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर हमारी कस्टमर सर्विस टीम से संपर्क कर सकते हैं. क्लेम सेटलमेंट के बारे में और जानने के लिए, आप सेटलमेंट दिशानिर्देश वाले सेक्शन को देख सकते हैं.

अगर मुझे अपनी पॉलिसी के बारे में कुछ पूछना है या पॉलिसी की कोई जानकारी अपडेट करवानी है, तो सम्पर्क के कौन से तरीके उपलब्ध हैं?

टाटा एआईए वेबसाइट (www.tataaia.com) पर 'माई डिजी अकाउंट' के जरिए घर का पता बदलकर, नॉमिनी में बदलाव और बैंक जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. ज़्यादा जानने के लिए आप किसी भी समय ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं.

मुझे अपनी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी के दस्तावेज़ कैसे मिल सकते हैं?

आपकी पॉलिसी जारी होने पर, हम मौजूदा विनियामक मानदंडों के अनुसार आपकी रजिस्टर की गई ईमेल आईडी पर एक डिजिटल कॉपी या फ़िज़िकल कॉपी भेजेंगे. आप यहां से पॉलिसी दस्तावेज़ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

मैं जिस देश में रहता हूँ क्या उसकी वजह से प्रीमियम रेट प्रभावित होते है?

हाँ, आप जिस देश में रह रहे हैं वह प्रीमियम रेट को प्रभावित करेगा. उदाहरण के लिए, राजनीतिक अस्थिरता जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए, अगर देश बहुत जोखिम भरा है, तो प्रीमियम रेट में वृद्धि हो सकती है.

क्या एनआरआई एमडब्ल्यूपीए के तहत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं?

हाँ, एनआरआई मैरिड वुमन प्रॉपर्टी एक्ट के तहत लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लेनदार पॉलिसीहोल्डर के परिवार या नॉमिनी को दिए जाने वाले पॉलिसी बेनिफिट को क्लेम न कर सकें.

क्या कोई एनआरआई फ्री-लुक पीरियड के दौरान अपनी पॉलिसी वापस कर सकता है?

एक एनआरआई के तौर पर, आप फ्री-लुक पीरियड के दौरान कंपनी को लिखित नोटिस के जरिए अपनी पॉलिसी कैंसिल कर सकते हैं. यह औपचारिक सूचना पॉलिसी दस्तावेज़ प्राप्त होने के 15 दिनों (ऑफलाइन पॉलिसियों के लिए) या 30 दिनों (इलेक्ट्रॉनिक या डिस्टेंस मार्केटिंग मोड) के भीतर सबमिट करनी होगी. कंपनी द्वारा कैंसिल करने की स्वीकृति मिलने के बाद, आपको भुगतान किए गए प्रीमियम पर रिफंड मिलेगा. इसमें कवर अवधि के लिए ब्याज और आनुपातिक जोखिम प्रीमियम शामिल नहीं है; स्टांप ड्यूटी और मेडिकल जांच का खर्च भी काटा जाएगा


क्या इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स लगता है?

एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए टैक्स से होने वाली इनकम, इनकम टैक्स कानून की धारा 10 (10D) के प्रावधानों और एनआरआई के लिए इनकम टैक्स नियमों के तहत निर्धारित शर्तों के अनुसार नियंत्रित होगी और समय-समय पर इसमें संशोधन किया जा सकता है. एन्युटी प्लान या एनआरआई के लिए पेंशन प्लान और हेल्थ इंश्योरेंस को छोड़कर सभी पॉलिसी पर यही शर्तें लागू होती है. टैक्सेबिलिटी की बेहतर समझ के लिए, कृपया अपने वित्तीय टैक्स एक्सपर्ट से संपर्क करें.

क्या एन्युटी पर टैक्स लगता हैं?

एन्युटी रिसीवर की इनकम मानी जाती हैं और गैर-निवासी करदाताओं के लिए मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार उन पर टैक्स लगाया जाता है.

क्या डेथ बेनिफ़िट के तौर पर नॉमिनी को मिलने वाले ख़रीद मूल्य या गारंटीड एडिशन पर टैक्स लगता है या यह टैक्स-फ्री होता है?

एनआरआई ग्राहकों के मामले में, क्या टाटा एन्युटी की राशि से टीडीएस काटेगा? अगर हां, तो कटौती की दर क्या होगी?

  • अगर एनआरआई ऐसे देश में रहता है, जहां डीटीएए लागू है, तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा, बशर्ते साल में कम से कम एक बार (पे-आउट अवधि के दौरान) निम्नलिखित दस्तावेज़ सबमिट किए जाएं:

    • एफएटीसीए/सीआरएस (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म)
    • फ़ॉर्म 10F (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म)
    • कोई स्थायी प्रतिष्ठान (पीई) डिक्लेरेशन (सेल्फ-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म) नहीं
    • संबंधित देश की सरकार द्वारा जारी किया गया टैक्स रेजिडेंसी सर्टिफिकेट (टीआरसी)

  • उन प्रमुख देशों की लिस्ट जहाँ डीटीएए बेनिफिट उपलब्ध हैं, और जरुरी दस्तावेज़ सबमिट करने के अधीन टीडीएस में कटौती किए बिना भुगतान किया जा सकता है, यह लिस्ट इस प्रकार है.

    नीचे दिए गए टेबल में बताए गए देशों के अलावा अन्य देशों के लिए कोई डीटीएए बेनिफिट उपलब्ध नहीं है और पेमेंट अनिवार्य दस्तावेज़ सबमिट किए बिना टीडीएस की कटौती के अधीन होगी.

    देश देश
    आस्ट्रेलिया सूडान

    न्यूज़ीलैंड

    यूक्रेन
    सिंगापुर ज़ाम्बिया
    श्रीलंका स्विट्ज़रलैंड
    यूएई (दुबई) इथियोपिया
    यूके आयरलैंड
    यूएसए नॉर्वे
    इंडोनेशिया चेक रिपब्लिक
    थाईलैंड हंगरी

    सऊदी अरबिया

    आइसलैंड
    फ़्रांस युगांडा
    जर्मनी मॉरीशस
    मोज़ाम्बीक वियतनाम
    नेपाल कजाखस्तान
    ओमान बेल्जियम
    फ़िलिपींस रोमानिया
    पोर्तुगल पोलैंड
    नीदरलैंड्स

  • जिन देशों में डीटीएए बेनिफिट उपलब्ध नहीं है या पॉलिसीहोल्डर अनिवार्य दस्तावेज़ सबमिट नहीं करते हैं, वहाँ निम्नलिखित दरों पर टीडीएस की कटौती की जाएगी:

विवरण

टैक्स रेट*

कुल टैक्स योग्य पेआउट ₹50 लाख तक होता है

31.20%

कुल टैक्स योग्य पेआउट ₹50 लाख से ज्यादा,
लेकिन ₹1 करोड़ तक

34.32%

कुल टैक्स योग्य पेआउट ₹1 करोड़ से ज्यादा है

35.88%


*
जिसमें लागू सरचार्ज और सेस शामिल हैं. *यह मौजूदा टैक्स दरों के समान है.


अगर वैलिड पैन नंबर दिया जाता है, तो पॉलिसीहोल्डर नॉन-रेजिडेंट इंडियन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करके, काटे गए टीडीएस के लिए क्रेडिट क्लेम कर सकता है.

एनआरआई ग्राहक को सरेंडर पेआउट के मामले में टीडीएस की कैलकुलेशन कैसे की जाती है?

पॉलिसी सरेंडर करने पर, बढ़ी हुई राशि पर टीडीएस लागू होगा, यानी सरेंडर वैल्यू में से भुगतान किए गए कुल प्रीमियम की राशि को घटाकर. अगर सरेंडर वैल्यू भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के बराबर या उससे कम है, तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा.

क्या एनआरआई ग्राहकों के लिए खास तौर से सबमिट करने के लिए कोई अन्य दस्तावेज़ हैं?

पॉलिसीहोल्डर को ऑनबोर्डिंग के समय और बेनिफिट पे-आउट के दौरान (कैलेंडर वर्ष में एक बार)एफएटीसीए/सीआरएस डिक्लेरेशन फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. कृपया एफएटीसीए के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए सवालों को देखें.

अगर कोई एनआरआई ग्राहक पॉलिसी के एक्टिव रहने के दौरान भारत में ट्रांसफर हो जाता है, तब क्या होगा?

हमारे पास निम्नलिखित दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे:

  1. भारतीय एड्रेस प्रूफ
  2. फॉर्मेट के अनुसार डिक्लेरेशन - आवासीय उपक्रम- सेक्शन 195
  3. एनईएफटी के लिए इंडियन बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी

अगर एक भारतीय निवासी विदेश में रहने लगता है और एनआरआई बन जाता है, तो पॉलिसी का क्या होगा?

निम्नलिखित दस्तावेज़ हमारे पास सबमिट करने होंगे:

आपके विदेश चले जाने के बाद लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भारतीय मुद्रा में जारी रहेगी. अगर प्रीमियम का समय पर भुगतान किया जाता है, तो मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट दिए जाएंगे.  

अगर कोई एनआरआई लाइफ़ इंश्योरेंस ख़रीदने के बाद किसी और देश में रहने लगता है, तो क्या होगा?

एनआरआई को इंश्योरर को उनके मौजूदा घर का एड्रेस और जगह बतानी चाहिए, लेकिन दुनिया भर में लाइफ़ इंश्योरेंस कवरेज जारी रहेगा.

एफएटीसीए &सीआरएस क्या है?

एफएटीसीए का अर्थ फॉरेन अकाउंट टैक्स कंप्लायंस अधिनियम है और इसमें उन व्यक्तियों के पास मौजूद अकाउंट (पॉलिसियां) के विवरण को रिपोर्ट करना शामिल है, जो कि निर्धारित किए जा सकते हैं, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका ('यूएस') के नागरिक या निवासी हैं.

सीआरएस का अर्थ है कॉमन रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड और इसमें अमेरिका के नागरिकों या अमेरिका निवासियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के अकॉउंट (पॉलिसियों) के विवरण की रिपोर्ट करना शामिल है.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने एफएटीसीए/सीआरएस के नियमों को अपनाया है और रिपोर्ट करने योग्य लेनदेन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और एनआरआई के बारे में सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक डिक्लेरेशन/दस्तावेज़ प्राप्त किए जाने चाहिए, जो विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम यानी फॉरेन अकाउंट टैक्स कंप्लायंस (एफएटीसीए) या कॉमन रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड (सीआरएस) के अंतर्गत आते हैं.

एफएटीसीए/सीआरएस &किस पर लागू होता है?

यह उन सभी पॉलिसीहोल्डर पर लागू होता है, जिनके लिए निम्नलिखित में से कोई भी भारत से बाहर है:

  • जन्म का स्थान
  • निवास का देश
  • टैक्स के उद्देश्य से निवास
  • निवास या मेलिंग एड्रेस
  • अगर एनआरआई है
  • टेलीफ़ोन नंबर (निवास या मोबाइल)
  • बैंक अकाउंट प्रकार (एनआरई/ एनआरओ/ फॉरेन)

एफएटीसीए/सीआरएस के बारे में और जानकारी के लिए, कृपया www.incometaxindia.gov.in पर जाएं और 'इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 285BA के तहत ड्यू डिलिजेंस और रिपोर्टिंग नियम 114F से 114H पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अधिसूचना देखें'

क्या मुझे इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद फिर से एफएटीसीए/सीआरएस डिक्लेरेशन प्रस्तुत करना पड़ेगा?

शुरुआत में, प्रस्ताव फ़ॉर्म के साथ एफएटीसीए डिक्लेरेशन की ज़रूरत होती है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सारी जानकारी सही तरीके से दी गई हो, उदाहरण के लिए — टीआईएन नंबर, टैक्स का देश और एड्रेस. एड्रेस बदलने या एनआरआई से निवासी के रूप में स्थिति में कोई बदलाव होने पर, कृपया कंपनी के अधिकारी को रिकॉर्ड में इसे अपडेट करने के लिए सूचित करें, ताकि रिपोर्टिंग का ध्यान रखा जा सके.

क्या टीआईएन नंबर अनिवार्य है?

एफएटीसीए रिटर्न के लिए

टीआईएन नंबर अनिवार्य है; जिन देशों में कोई इनकम टैक्स कानून लागू नहीं होता है (मिडिल ईस्ट), वहाँ ग्राहक के पास उपलब्ध अन्य आईडी नंबरों के बारे में बताया जा सकता है.

अस्वीकरण

  • एनआरआई पोलिसी तब खरीद सकते है जब इंडिया में हो
  • मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार, इनकम टैक्स बेनिफिट मिल सकते हैं, बशर्ते उसमें निर्धारित शर्तों को पूरा किया जाए. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस दस्तावेज़ में कहीं भी बताए गए टैक्स प्रभावों की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है. पॉलिसीहोल्डर अपने लिए उपलब्ध टैक्स बेनिफिट को जानने के लिए अपने टैक्स सलाहकार से परामर्श कर सकते हैं.
  • **लाइफ प्लस विकल्प के तहत, पॉलिसी टर्म के अंत में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के 105% के बराबर राशि (मोडल प्रीमियम के लिए लोडिंग को छोड़कर) देय होगी, बशर्ते पॉलिसीहोल्डर मैच्योरिटी तक जीवित रहे और पॉलिसी को पहले समाप्त नहीं किया गया हो.
  • ^लाइफ़, लाइफ़ प्लस और लाइफ़ इनकम विकल्पों के लिए लागू
  • क्रिटिकेयर प्लस (सीपीबी), एक्सीडेंटल डेथ (एडी), एक्सीडेंटल टोटल &परमानेंट डिसएबिलिटी (एटीपीडी) टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोटेक्ट (नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर) (UIN: 110B046V01) के तहत उपलब्ध बेनिफिट विकल्प हैं.   होस्पी केयर (एचसीबी) टाटा एआईए वाइटैलिटी हेल्थ (नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर) (UIN: 110B045V01) के तहत उपलब्ध एक लाभ विकल्प है)
  • परम रक्षक सॉल्यूशन में टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट सम्पूर्ण रक्षा, यूनिट लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान फॉर सेविंग एंड प्रोटेक्शन (UIN:110L156V02), और टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर (UIN: 110A048V01) शामिल हैं. 
  • परम रक्षक प्लस सॉल्यूशन में टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट सम्पूर्ण रक्षा, यूनिट लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान फॉर सेविंग एंड प्रोटेक्शन (UIN:110L156V02) , टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर (UIN: 110A048V01) और टाटा एआईए वाइटैलिटी हेल्थ प्लस, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर (UIN: 110A047V01) शामिल है. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट संपूर्ण रक्षा भी व्यक्तिगत रूप से सेल के लिए उपलब्ध है.
  • 2वार्षिक वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इंडिविजुअल डेथ क्लेम रेश्यो.
  • 4गारंटीड वार्षिक इनकम” वार्षिक प्रीमियम/ सिंगल प्रीमियम (छूट को छोड़कर) का एक निश्चित प्रतिशत होगी, जो एक वर्ष में देय होगा. चुनी गई इनकम फ्रीक्वेंसी के अनुसार गारंटीड वार्षिक इनकम, इनकम पीरियड के अंत तक मैच्योरिटी के बाद शुरू होगी, भले ही इनकम पीरियड के दौरान लाइफ इंश्योर्ड (बीमित व्यक्ति) का अस्तित्व हो.
  • ~मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार, इनकम टैक्स बेनिफिट मिलेंगे, बशर्ते कि उसमें निर्धारित शर्तें पूरी की जाएं. इनकम टैक्स कानून बदलाव के अधीन हैं. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस साइट पर कहीं भी बताए गए टैक्स संबंधी प्रभावों के लिए ज़िम्मेदारी नहीं लेती है. आपके लिए उपलब्ध टैक्स बेनिफिट के बारे में जानने के लिए कृपया अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.
  • 780C के तहत ₹46,800 तक के टैक्स लाभ को कैलकुलेट ₹1,50,000 के लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 31.20% की उच्चतम टैक्स स्लैब दर (सरचार्ज को छोड़कर सेस सहित) पर किया जाता है. पॉलिसी के तहत टैक्स बेनिफिट धारा 80C, 80D,10 (10D), 115BAC और इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 के अन्य लागू प्रावधानों के तहत रखी गई शर्तों के अधीन हैं. अगर कोई गुड्स और सर्विस टैक्स और सेस है तो वर्तमान दरों के अनुसार अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. टैक्स फ्री इनकम सेक्शन 10 (10D) और इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अन्य लागू प्रावधानों के तहत निर्दिष्ट शर्तों के अधीन है. टैक्स कानून समय के अनुसार किए गए संशोधनों के अधीन हैं. उपरोक्त पर कार्रवाई करने से पहले, पूरी जानकारी के लिए कृपया अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.
  • 8रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम बेनिफ़िट का मतलब है कि पॉलिसीहोल्डर द्वारा भुगतान किए गए कुल प्रीमियम (मोडल प्रीमियम में लोडिंग और छूट को छोड़कर) का भुगतान इनकम पीरियड के अंत में किया जाएगा, भले ही इनकम पीरियड के दौरान लाइफ इंश्योर्ड (इंश्योर्डस)जीवित रहे.
  • 9रेगुलर इनकम विकल्प में गारंटीड वार्षिक इनकम (जीएआई) एक वार्षिक प्रीमियम का प्रतिशत है, जबकि व्होल लाइफ इनकम विकल्प में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का प्रतिशत है
  • 10गारंटीड एडिशन, जिसे जीएमबी के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है, पुरे पॉलिसी टर्म के दौरान, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के लिए एक साधारण दर पर अर्जित किया जाएगा और सभी देय प्रीमियमों के भुगतान के अधीन, मैच्योरिटी या डेथ, जो भी पहले हो, पर देय होगा. जीए , जीएमबी का 5% की दर से अर्जित करेगा.
  • 11गारंटीड रिटर्न को दोनों प्लान विकल्पों के तहत गारंटीड पेआउट (जीपी)/गारंटीड मैच्योरिटी पेआउट (जीएमपी) के रूप में परिभाषित किया गया है. रेगुलर इनकम के विकल्प के लिए, जीपी वार्षिक प्रीमियम (एपी) का 120% से 160% है और जीएमपी पुरुषों के जीवन के लिए एपी का 46% से 405% और महिलाओं के जीवन के लिए एपी का 74% से 408% है. कृपया रेगुलर इनकम विकल्प के तहत सर्वाइवल बेनिफ़िट खंड देखें. एंडोमेंट विकल्प के लिए, जीपी पुरुष जीवन के लिए एपी का 5.26 से 15.03 गुना और महिला जीवन के लिए एपी का 5.36 से 15.04 गुना है और जीएमपी जीपी के बराबर है, बशर्ते पॉलिसी लागू हो और सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो. प्लान के दोनों विकल्पों के तहत जीपी / जीएमपी कारक प्रीमियम पेमेंट टर्म, लाइफ इंश्योर्ड की उम्र और लिंग पर निर्भर करेंगे.
  • 12सितंबर 2022 तक 5 साल के आधार पर.
  • 13©️2020 मॉर्निंगस्टार. सभी अधिकार सुरक्षित. मॉर्निंगस्टार नाम भारत और अन्य क्षेत्राधिकारों में मॉर्निंगस्टार, इंक का एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. यहां दी गई जानकारी : (1) इसमें मॉर्निंगस्टार इंक. और इसके सहयोगियों की मालिकाना जानकारी शामिल है, जिसमें बिना किसी सीमा के मॉर्निंगस्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (“मॉर्निंगस्टार) शामिल है; (2) मॉर्निंगस्टार की पूर्व लिखित सहमति के बिना, पूरे या आंशिक रूप से, किसी भी तरह से कॉपी, फिर से वितरित या इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है; (3) पूर्ण, सटीक या समय पर होने की गारंटी नहीं है; और (4) विभिन्न तारीखों में प्रकाशित डेटा से लिया जा सकता है और इसे विभिन्न स्रोतों से खरीदा जा सकता है और (4) इसे किसी सुरक्षा या अन्य निवेश माधयम से ख़रीदने या बेचने के ऑफ़र के तौर पर नहीं माना जाएगा. न तो मॉर्निंगस्टार, इंक. न ही इसका कोई सहयोगी (जिसमें, बिना किसी सीमा के, मॉर्निंगस्टार शामिल है) और न ही उनके कोई भी अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, सहयोगी या एजेंट जानकारी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले किसी भी ट्रेडिंग निर्णय, नुकसान या अन्य नुकसान के लिए ज़िम्मेदार या उत्तरदायी होंगे.
  • 14शब्द गारंटीड और गारंटी का मतलब है कि एन्युटी पेआउट पॉलिसी की शुरुआत में तय किया गया है और पूरे जीवन के लिए या एन्युटेंट (ओं) की मृत्यु तक देय होगा.
  • 15शब्द गारंटीड और गारंटी का मतलब है कि एन्युटी पेआउट पॉलिसी की शुरुआत में तय किया गया है और पूरे जीवन के लिए या एन्युटेंट (ओं) की मृत्यु तक देय होगा.
  • 16केवल तभी अनुमति दी जाती है, जहां टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए प्रॉडक्ट खरीदा जाता है, बिना किसी इंटरमीडियरी के और अपनी पसंद के अनुसार
  • 18लाइफ स्टेज प्लस विकल्प का चयन केवल पॉलिसी की शुरुआत में किया जा सकता है
  • 20कुछ मासिक मोर्टेलिटी चार्ज लगाया जाएगा. विवरण के लिए कृपया पूरा सेल्स ब्रोशर देखें.
  • 22बाजार से जुड़े रिटर्न बाजार के जोखिमों और प्रोडक्ट की & शर्तों के अधीन हैं. रिटर्न की अनुमानित दर या सचित्र राशि की गारंटी नहीं हो सकती है और यह मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है.
  • 23टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान घोषित होने पर और गारंटीड मैच्योरिटी बेनिफ़िट के साथ कैश बोनस या संचित कैश बोनस प्रदान करता है.
  • इस प्रॉडक्ट के तहत इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है. यह प्रोडक्ट टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अंडरराइट किया गया है. यह प्लान एक गारंटीड जारी किया गया प्लान नहीं हैं और यह कंपनी की अंडरराइटिंग और स्वीकृति के अधीन होगा. यह प्रोडक्ट केवल स्टैंडर्ड लाइव के लिए दिया जाएगा.
  • यूलिप प्रोडक्ट्स

    • के लिए यह फंड टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रबंधित किया जाता है. जोखिम कारकों, नियमों और शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया खरीदने से पहले सेल्स ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें. इस प्लान के सटीक नियम और शर्तें पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट में बताई गई हैं.
    • पिछली परफॉर्मेंस भविष्य की परफॉर्मेंस का संकेत नहीं देती है. रिटर्न की कैलकुलेशन निरपेक्ष आधार पर एक वर्ष से कम (या इसके बराबर) की अवधि के लिए की जाती है, जिसमें डिविडेंड (यदि कोई हो) को फिर से निवेश किया जाता है.
    • निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन हैं. कंपनी किसी भी सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं देती है. बाज़ार को प्रभावित करने वाले कई कारकों के आधार पर निवेश से होने वाली इनकम और कीमत कम होने के साथ-साथ बढ़ भी सकती है.
    • अपने वित्तीय या अन्य पेशेवर सलाहकार से परामर्श करने के बाद कृपया अपना निर्णय खुद लें.
    • टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड केवल इंश्योरेंस कंपनी का नाम है & टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस फॉर्च्यून प्रो केवल यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट का नाम है और यह किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की क्वालिटी, इसकी भविष्य की संभावनाओं या रिटर्न के बारे में नहीं बताता है.
    • यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट ट्रेडिशनल इंश्योरेंस प्रोडक्ट से अलग हैं और जोखिम कारकों के अधीन हैं. कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट या इंटरमीडियरी या इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जारी किए गए पॉलिसी दस्तावेज़ से संबंधित जोखिमों और लागू शुल्कों के बारे में जानें.
    • इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिए जाने वाले विभिन्न फंड, फंड के नाम हैं और ये किसी भी तरह से इन प्लान की क्वालिटी, उनके भविष्य की संभावनाओं और रिटर्न को नहीं दर्शाते हैं. अंडरलाइंग फंड का एनएवी ब्याज दरों और अंडरलाइंग स्टॉक्स की परफॉर्मेंस से प्रभावित होगा.
    • मैनेज किए गए पोर्टफोलियो और फंड की परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं है, और मैनेज किए गए पोर्टफ़ोलियो और फ़ंड के भविष्य के अनुभव के हिसाब से वैल्यू कम या ज्यादा हो सकती है.
    • यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किया गया प्रीमियम कैपिटल मार्किट से जुड़े निवेश जोखिमों के अधीन है और यूनिटों का एनएवी फंड के प्रदर्शन और कैपिटल मार्किट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर ऊपर या नीचे जा सकता है और पॉलिसीहोल्डर अपने निर्णयों के लिए खुद जिम्मेदार है.
    • कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट या इंटरमीडियरी या इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जारी पॉलिसी दस्तावेज़ से संबंधित जोखिमों और लागू शुल्कों के बारे में जानकारी लें.
    • इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश का जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया जाता है. लिंक किया गया बीमा प्रॉडक्ट कॉन्ट्रैक्ट के पहले पांच सालों के दौरान किसी भी तरह की लिक्विडिटी ऑफ़र नहीं करता है. पॉलिसीहोल्डर लिंक्ड इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में निवेश किए गए पैसे को पूरी तरह या आंशिक रूप से पाँचवे साल के अंत तक सरेंडर/निकाल नहीं सकते.
  • यह पब्लिकेशन केवल सामान्य प्रसार के लिए है. यह दस्तावेज़ केवल जानकारी और उदाहरण के लिए है और यह किसी वित्तीय या निवेश सेवाओं के लिए अभिप्राय नहीं रखता है और यह किसी ऑफ़र या सुझाव का हिस्सा नहीं है. इस दस्तावेज़ को निवेश सलाह या किसी खास सुरक्षा या कार्रवाई के संबंध में सुझाव के तौर पर नहीं माना जाना चाहिए.
  • L&C/Advt/2023/Aug/2673