23-09-2022 |
यह सिर्फ़ शिक्षा ही नहीं बल्कि हमारी लाइफस्टाइल को बनाए रखने का स्टैंडर्ड भी है, जो पिछले कुछ सालों में और महंगा हो गया है. भारत में ज़्यादातर परिवारों में कम से कम एक या दो बच्चे होते हैं और हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और आर्थिक रूप से सुरक्षित ज़िंदगी देना चाहते हैं.
भले ही माता-पिता दोनों अच्छी कमाई कर रहे हों, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विदेशी शिक्षा का ख़र्च उठाना मुश्किल हो.
एक बच्चे के लिए किस तरह का निवेश किया जा सकता है?
लाइफ इंश्योरेंस प्लान
जब यह सुनिश्चित करने की बात आती है कि बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे, तो लाइफ इंश्योरेंस प्लान में बच्चे के भविष्य की सुरक्षा के लिए लाइफ कवर के विकल्प के साथ सेविंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये तीन चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे की भविष्य की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं:
- यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान
यूलिप प्लान में 5 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जो पॉलिसी अवधि के पहले 5 सालों के लिए एक स्थिर निवेश कार्पस बनाने में मदद करती है. फ़ंड विकल्पों के सुविधाजनक विकल्प के साथ, माता-पिता बाज़ार से जुड़े रिटर्न पाने के लिए इनमें से किसी एक या अधिक फंड विकल्पों में निवेश करना चुन सकते हैं. चूंकि यूलिप काफी सुविधाजनक होते हैं, इसलिए आप अपने बच्चे की भविष्य की वित्तीय ज़रूरतों के हिसाब से निवेश की अवधि को अलाइन करने के लिए पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकते हैं.
- मनी-बैक इंश्योरेंस प्लान
मनी-बैक इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर सर्वाइवल बेनिफिट प्रदान करता है, जो तब उपयोगी हो सकता है जब आपको अपने बच्चे की पढ़ाई की फीस का समय-समय पर भुगतान करना पड़े. पॉलिसी अवधि के आखिर में, बच्चे अपनी शिक्षा और लाइफस्टाइल की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मैच्योरिटी बेनिफिट का फायदा भी ले सकते हैं. इन डबल पेआउट बेनिफिट के साथ, मनी-बैक प्लान आपके बच्चे की ज़रूरतों को आर्थिक रूप से पूरा कर सकते हैं, माता-पिता में से एक या दोनों का निधन हो जाने की स्थिति में भी.
- एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एंडोमेंट प्लान के रूप में भी उपलब्ध हैं, जो आपके बच्चे के लिए लंबी अवधि की सेविंग के लिए उपयोगी हो सकते हैं. पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद, मैच्योरिटी बेनिफ़िट के तौर पर लम्पसम राशि का भुगतान किया जाता है. इसलिए, अगर आप 10-12 साल बाद अपने बच्चे की आगे की पढ़ाई या करियर की आकांक्षाओं के लिए सेविंग कर रहे हैं, तो एंडोमेंट प्लान से आप यह तय कर सकते हैं कि आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए लम्पसम मोनेटरी बेनिफिट्स का इस्तेमाल कैसे करना चाहते हैं.
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के साथ, आपके पास अपने बच्चे की गतिशील ज़रूरतों के लिए एक उपयुक्त पॉलिसी चुनने की स्वतंत्रता है, ताकि पैसा इस बात को प्रभावित न करे कि वे अपने सपनों को आगे बढ़ाने का चुनाव कैसे करते हैं!
निवेश के अन्य विकल्प
- सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना एक सेविंग स्कीम है, जिससे आप स्कीम में ₹1.5 लाख तक की सेविंग कर सकते हैं और अगर आपकी कोई लड़की है तो यह ख़ास काम आ सकती है. यह निवेश लड़की के बचपन से ही, 10 साल की उम्र से पहले शुरू हो सकता है और लड़की 21 साल की उम्र में मैच्योर हो सकता है.
एसएसवाई का निवेश टैक्स* बेनिफिट्स के जरिए से सेविंग करने के लिए भी उपयोगी हो सकता है. अगर आपके परिवार में दो लड़कियाँ हैं, तो आप दो एकाउंट्स में निवेश कर सकते हैं.
- रेकरिंग डिपॉज़िट/फिक्स्ड डिपॉजिट
फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट सेविंग के दो पारंपरिक तरीके हैं, जो अगर आप कम जोखिम वाले निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके बच्चे के लिए एक कार्पस बनाने में मदद कर सकते हैं. निश्चित रूप से निवेश पर मिलने वाले रिटर्न के साथ, आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और आसानी से एफडी या आरडी शुरू कर सकते हैं. अगर आप लम्पसम राशि के साथ लंबी अवधि की सेविंग करना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट आपके उद्देश्य को पूरा करता है, जबकि रेकरिंग डिपॉजिट छोटी अवधि में रेगुलर निवेश के लिए बेहतर है.
- डेब्ट म्यूचुअल फंड
हालांकि कोई अपने बच्चे के भविष्य में निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम पर विचार कर सकता है, लेकिन डेब्ट म्यूचुअल फंड जोखिमों के साथ एक अच्छा विकल्प हैं. ये फंड फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज़ जैसे कॉर्पोरेट डेब्ट सिक्योरिटीज़, कॉर्पोरेट बॉन्ड, सरकारी बॉन्ड और इसी तरह के अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. भले ही मार्केट में उतार-चढ़ाव से डेब्ट म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर असर पड़ सकता है, लेकिन यह आपके बच्चे की शिक्षा में पैसा लगाने के लिए उपयोगी हो सकता है.
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड
एक लोकप्रिय निवेश स्कीम होने के नाते, जिस पर उचित रिटर्न भी मिलता है, यह आपके बच्चे के भविष्य में लंबी अवधि के निवेश का एक सुरक्षित तरीका हो सकता है. आप ₹500-1000 के छोटे से निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं और सालाना निवेश को लम्पसम या किस्त के जरिए ₹1.5 लाख तक बढ़ा सकते हैं.
अगर आपको अपने बच्चे के लिए अतिरिक्त फाइनेंस प्लान करने की ज़रूरत है, तो आप टेन्योर के तीसरे से छठे साल के बीच पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं.
आपके बच्चे के भविष्य के लिए कौनसा निवेश विकल्प सही है?
हर बच्चे की ज़रूरतें, उनकी लाइफस्टाइल और उनकी शिक्षा अलग-अलग होगी और माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि वे अपने बच्चे के लिए सही तरीके से निवेश प्लान कैसे बना सकते हैं. यह देखते हुए कि चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान से कुछ ख़ास फ़ायदे मिलते हैं, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के तहत अतिरिक्त सुविधाएँ भी होती हैं, जैसे कि प्रीमियम बेनिफिट. यह बेनिफिट माता-पिता में से एक या दोनों के निधन या ऐसी ही किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण लागू होता है. इसलिए, पॉलिसी के मैच्योर होने तक और बच्चे को मिलने वाले बेनिफिट्स का भुगतान किए जाने तक पॉलिसी पर भविष्य के प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं.
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान भी काफी सुविधाजनक होते हैं क्योंकि आप अपनी पसंद की पॉलिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि के अनुसार अपने बच्चे के लक्ष्यों के साथ निवेश को अलाइन कर सकते हैं. इससे आपको निवेश के जरिए उनकी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में आसानी होती है, जबकि लाइफ बीमा कवर पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान उनकी सुरक्षा करता है.
निष्कर्ष
कोई भी निवेश प्लान, ख़ासकर चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान, निवेश जल्दी शुरू होने पर बेहतर रिटर्न देता है. इसलिए, अगर आप बच्चे की हाई स्कूल शिक्षा के लिए पैसा बचाते हैं या निवेश करते हैं, तो निवेश बच्चे के स्कूल जाने से पहले शुरू हो जाना चाहिए. बच्चों के लिए निवेश के प्लान्स में भी एक लंबी अवधि की कोशिश होनी चाहिए, ताकि आप निवेश के लिए आगे की प्लानिंग बनाते रह सकें, क्योंकि आपके बच्चे की ज़रूरतें, सपने और लक्ष्य पिछले आने वाले सालों में बदल सकते हैं.
L&C/Advt/2023/May/1563