कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)

किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) आउटलेट से अपने टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कैश में करें

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भुगतान करने के आसान चरण

  1. नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाएं

  2. 10 अंकों का पॉलिसी नंबर दें

  3. ग्रामीण स्तर के उद्यमी को कैश सौंपें.

  4. ग्रामीण स्तर के उद्यमी से प्रीमियम भुगतान प्रमाणित करने वाली प्रिंटेड रसीद लें.

कृपया ध्यान देंः

 

आप अपने रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान रु. 49,999/- तक कैश में कर सकते हैं. 

 

अपने नज़दीकी आउटलेट का पता लगाने के लिए, यहाँ क्लिक करें

अस्वीकरणः

  • रिन्यूअल प्रीमियम के लिए किया गया भुगतान आपकी पॉलिसी पर क्रेडिट पर या प्रीमियम की देय तारीख के अनुसार, जो भी बाद में हो, लागू किया जाएगा। आवेदन करने के बाद 2 दिनों में प्रीमियम रसीद भेज दी जाएगी.

  • यूनिट-लिंक्ड पॉलिसी में, एनएवी को पॉलिसी अनुबंध की शर्तों के अनुसार आवंटित किया जाएगा.

crossImg

क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

मौजूदा ग्राहक हैं?

और

हमारे एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे

NRI?

+91

आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.