इंडसइंड बैंक

आप इंडसइंड बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने रिन्यूअल प्रीमियम का भी भुगतान कर सकते हैं. चेक, डिमांड ड्राफ्ट या कैश के जरिए रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करने के लिए बस इंडसइंड बैंक की नज़दीकी ब्रांच में जाएँ.

इंडसइंड बैंक के जरिए भुगतान करने के आसान स्टेप्स

  1. अपने नज़दीक इंडसइंड बैंक की किसी भी ब्रांच में जाएं

  2. अपना 10-अंकों का पॉलिसी नंबर दें.सभी चेक 'टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' के फेवर में डाले जाने चाहिए, साथ ही चेक के पीछे आपका पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर होना चाहिए.

  3. इंडसइंड बैंक ब्रांच के कर्मियों को चेक/डीडी/ कैश सौंप दें.

  4. इंडसइंड बैंक से प्रिंट की हुई अक्नालिज्मन्ट लें, जो प्रीमियम भुगतान को सर्टिफाई करने वाली रिसीप्ट है.

 

कृपया ध्यान देंः

 

पॉलिसीहोल्डर की वैलिड पैन कार्ड कॉपी के बिना 49,999/- रु. से ज्यादा की कैश पेमेंट को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

 

हर पॉलिसी पर 49,999/- रु. तक ही कैश स्वीकार किया जाएगा.

 

इनकम टैक्स एक्ट के 31.12.2015 को संशोधित किए गए नियम 114B के अनुसार, अगर प्रीमियम राशि 50,000/- रु. से ज़्यादा है, चाहे पेमेंट का तरीका कुछ भी हो, तो पैन कार्ड की कॉपी देना अनिवार्य है.


यहां क्लिक करें अपने नज़दीकी इंडसइंड बैंक ब्रांच का पता करने के लिए



अस्वीकरण:

  • रिन्यूअल प्रीमियम के लिए किए गए भुगतान को क्रेडिट पर या प्रीमियम की देय तारीख, जो भी बाद में हो, आपकी पॉलिसी पर लागू किया जाएगा. आवेदन के बाद 2 दिनों में प्रीमियम रसीद भेज दी जाएगी

  • और यूनिट-लिंक्ड पॉलिसियों में, पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के मुताबिक एनएवी एलोकेट की जाएगी

crossImg

क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

मौजूदा ग्राहक हैं?

और

हमारे एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे

NRI?

+91

आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.