इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश का जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया जाता है

वेल्थ, वेलनेस और प्रोटेक्शन
के साथ एक रिवॉर्ड# प्लान


इस पॉलिसी में, निवेश पोर्टफोलियो में निवेश का जोखिम पॉलिसीहोल्डर द्वारा वहन किया जाता है

वेल्थ, वेलनेस और प्रोटेक्शन
के साथ एक रिवॉर्ड# प्लान

 

परम रक्षक III

मार्केट से जुड़े वेल्थ क्रिएशन के साथ संयुक्त लाइफ इंश्योरेंस के लाभ का आनंद लें और टाटा
एआईए वाइटैलिटी वेलनेस प्रोग्राम एक्सेस करें. अब आप वेल्दी के साथ हेल्दी भी रह सकते हैं!

 

परम रक्षक III

मार्केट से जुड़े वेल्थ क्रिएशन के साथ संयुक्त लाइफ इंश्योरेंस के लाभ का आनंद लें और टाटा एआईए वाइटैलिटी वेलनेस प्रोग्राम एक्सेस करें. अब आप वेल्दी के साथ हेल्दी भी रह सकते हैं!

  • मैच्योरिटी* पर एकमुश्त लाभ के साथ लाइफ कवर पाएं

  • एक्सीडेंट में मृत्यु, विकलांगता और लाइलाज बीमारी के खिलाफ अंतर्निहित सुरक्षा

  • मैच्योरिटी पर राइडर प्रीमियम वापस पाएं

लाइफ कवर और प्रीमियम छूट के साथ कम्प्रेहैन्सिव वेल्थ सोल्यूशन$

लाइफ कवर और प्रीमियम छूट के साथ कम्प्रेहैन्सिव वेल्थ सोल्यूशन$

NRI?

+91

    Please tick the check box to proceed

    परम रक्षक III परम रक्षक III समाधान में टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट संपूर्ण रक्षा, यूनिट-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ प्लान फॉर सेविंग्स एंड प्रोटेक्शन (UIN: 110L156V03) और टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर (UIN: 110A048V02) शामिल हैं.


    प्लान स्नैपशॉट

    अपनी ज़रूरतों के अनुसार अपने प्लान को पर्सनलाइज़ करें.

    • टॉप रेटेड फंड्स
      मॉर्निंगस्टार~ द्वारा सभी फंड को 4 से 5 स्टार^ रेटिंग दी गई है

    • सुविधाजनक प्रीमियम
      लिमिटेड भुगतान: 5/10/12 वर्ष या रेगुलर पे

    • बिना किसी लागत के विड्रॉ
      बिना किसी शुल्क के 5 साल के बाद आंशिक रूप से विड्रॉ करने की अनुमति

    • निम्न के लिए पहले से जुड़े कवरेज

      • एक्सीडेंट में हुई मृत्यु
      • एक्सीडेंट में हुई पूर्ण या स्थायी विकलांगता
      • बेईलाज बीमारी
    • सार्वजनिक परिवहन में में एक्सीडेंट से हुई मृत्यु या पूर्ण या स्थायी विकलांगता के मामले में दोहरा लाभ4
    • टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोग्राम एक्सेस करें# पहले वर्ष के राइडर प्रीमियम पर 10%$ तक अपफरंट प्रीमियम छूट और दूसरे वर्ष से राइडर प्रीमियम पर 30%$ तक की छूट पाए
    नए प्लान के लिए सलाह लेना चाहते हैं?
    हमारे विशेषज्ञों को आपसे संपर्क करने दें
     

    Are you an NRI?

    +91

    Please tick the check box to proceed

    विवरण सबमिट करने में कुछ त्रुटि हुई थी, कृपया पुनः प्रयास करें

    अधिक जानकारी चाहिए?
    हम आपकी मदद करेंगे

    +91

    परम रक्षक III के फ़ायदे
    • वित्तीय सुरक्षा पाएँ

      इस पॉलिसी के तहत दिया जाने वाला लाइफ़ कवर किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में आपके प्रियजनों को लम्पसम बेनिफिट देता है.

    • टोटल फंड वैल्यू + राइडर प्रीमियम वापस पाएं

      मैच्योरिटी* राशि के तौर पर फंड की कुल वैल्यू के अलावा, आपको पॉलिसी टर्म के अंत में आपके द्वारा भुगतान किए गए सभी राइडर प्रीमियम वापस मिलेंगे.

    • एक्सीडेंटल टोटल &परमानेंट डिसेबिलिटी

      एक्सीडेंटल टोटल परमानेंट डिसेबिलिटी के खिलाफ अतिरिक्त कवर

    • एक्सीडेंटल डेथ

      एक्सीडेंटल डेथ के मामले में आपके परिवार को अतिरिक्त सम एश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाएगा.

    • टर्म बूस्टरके साथ टर्मिनल इलनेस कवर

      अगर आपको पता चलता है कि आपको कोई गंभीर बीमारी है, तो आपको अपनी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत सम एश्योर्ड का 10% मिल सकता है.

    • वेलनेस प्रोग्राम

      पहले साल में राइडर प्रीमियम पर 10%$ की अग्रिम प्रीमियम छूट के लाभ के साथ टाटा एआईए वाइटैलिटी# वेलनेस प्रोग्राम के ज़रिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करके रिवॉर्ड कमाएं.

    टाटा एआईए वाइटैलिटी# (वेलनेस प्रोग्राम) क्या है?


    टाटा एआईए वाइटैलिटी एक होलिस्टिक और कॉम्प्रिहेंसिव रिवॉर्ड बेस्ड वेलनेस प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य आपके स्वास्थ्य, सेहत और लाइफस्टाइल की आदतों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करना है. इस प्रोग्राम की मदद से आप अपने फ़िटनेस के लेवल पर नज़र रखने के लिए आपके लिए तैयार की गई एक्टिविटी और ऑनलाइन स्वास्थ्य आकलन के ज़रिए हेल्थी आदतों का पालन कर सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए नियमित लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

    जब आप वेलनेस प्रोग्राम शुरू करते हैं और इसमें प्रोग्रेस करते हैं, तो आपको पहले साल के लिए अपनी राइडर पॉलिसी के प्रीमियम$ पर 10% तक की छूट जैसे बेनिफिट मिल सकते हैं. अपना वेलनेस स्टेटस बेहतर बनाने के लिए आपको एक लेवल से दूसरे लेवल पर जाने के लिए रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे, जो इन अससेसमेंट और एक्टिविटी के जरिए मिले पॉइंट्स से तय होगा.

    परम रक्षक II की पात्रता

    प्लान पैरामीटर

    एंट्री के समय न्यूनतम आयु

    18 साल

    एंट्री के समय अधिकतम आयु

    55 साल

    मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु

    बेस कवर – 85 साल

    टर्म बूस्टर – 85 साल

    एडीबी और एटीपीडी – 85 साल

    पॉलिसी टर्म

    30 और 40 साल, मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु के अधीन

    प्रीमियम पेइंग टर्म

    5/ 10/ 12 और रेगुलर भुगतान

    न्यूनतम प्रीमियम2

    बेस प्लान प्रीमियम : 5 भुगतान – ₹ 60,000 प्रति वर्ष

    अन्य - 18,000 रुपये प्रति वर्ष.

    प्रीमियम मोड

    वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक

    सम एश्योर्ड

    न्यूनतम

    अधिकतम

    बेस (लाइफ़ कवर), जिसमें टीटीआई राइडर भी शामिल है - ₹50 लाख

    बेस (लाइफ़ कवर), जिसमें टीटीआई राइडर भी शामिल है - कोई लिमिट नहीं

    एडीबी और एटीपीडी - बेस के समान

    एडीबी और एटीपीडी – ₹ 2 करोड़


    पिछले जन्मदिन के अनुसार आयु

    जरूरी दस्तावेज

    पैन कार्ड - संपूर्ण रक्षा सुप्रीम प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    पैन कार्ड

    आधार कार्ड - संपूर्ण रक्षा सुप्रीम प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    आधार कार्ड

    पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट - संपूर्ण रक्षा सुप्रीम प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    बैंक स्टेटमेंट

    (पिछले 6 महीनों की)

    सैलरी स्लिप - संपूर्ण रक्षा सुप्रीम प्लान खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    सैलरी स्लिप

    इनकम टैक्स रिसिप्ट - पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    इनकम टैक्स रिसीप्ट

    यह प्लान कैसे काम करता है?

    स्टेप 1 - हमारे विशेषज्ञ से बात करें

    आप हमारे वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं, जो आपके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही प्लान विकल्प चुनने में आपको गाइड करेगा.

    स्टेप 2 - सम एश्योर्ड का चयन करें

    अपनी लाइफ इंश्योरेंस ज़रूरतों के हिसाब से पॉलिसी के तहत उपयुक्त सम एश्योर्ड चुनें, जो न्यूनतम 50 लाख के सम एश्योर्ड से शुरू होता है.

    स्टेप 3 - पॉलिसी टर्म, प्रीमियम पेमेंट टर्म और पेमेंट का तरीका चुनें

    सुविधाजनक प्रीमियम पेमेंट टर्म, पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेमेंट मोड चुनें, ताकि आप आसानी से किफ़ायती और उचित प्रीमियम की पेमेंट कर सकें. 

    अधिक जानकारी चाहिए?
    हम आपकी मदद करेंगे

    +91

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    • परम रक्षक III में क्या शामिल है?

      परम रक्षक III में कॉम्प्रिहेंसिव लाइफ इंश्योरेंस कवरेज शामिल है, जिसे इन-बिल्ट राइडर^ विकल्पों के जरिए बूस्ट किया जाता है, जिसमें मार्किट-लिंक्ड रिटर्न~ और टाटा एआईए वाइटैलिटी# के तहत वेलनेस प्रोग्राम शामिल हैं.

    • वेलनेस प्रोग्राम कैसे काम करता है?

      वेलनेस प्रोग्राम उन पॉइंट्स पर आधारित है, जिन्हें आप ऑनलाइन स्वास्थ्य आकलन पूरा करके और दैनिक और साप्ताहिक फिजिकल एक्टिविटी के लक्ष्यों को पूरा करके कमा सकते हैं. वेलनेस प्रोग्राम में 4 अलग-अलग लेवल होते हैं, और आप अपने लक्ष्यों और अपने आकलन के जरिए जो पॉइंट्स कमाते हैं, उसके आधार पर आप एक लेवल से दूसरे लेवल पर जा सकते हैं.

    • मैं वेलनेस प्रोग्राम के जरिए रिवॉर्ड कैसे कमा सकता/सकती हूं?

      वेलनेस प्रोग्राम के साथ, आपको पहले पॉलिसी वर्ष के लिए अपने लाइफ़ इंश्योरेंस राइडर प्रीमियम पर 10% तक की अग्रिम छूट मिलती है. इसके अलावा, ऑनलाइन हेल्थ रिव्यु और दैनिक और साप्ताहिक फ़िटनेस लक्ष्यों से मिले पॉइंट के अनुसार, आपको एक वेलनेस लेवल से दूसरे लेवल पर ले जाकर अपना वेलनेस स्टेटस बढ़ाने के लिए रिवॉर्ड भी दिए जा सकते हैं.

    • परम रक्षक III का मैच्योरिटी बेनिफ़िट क्या है?

      इस पॉलिसी के तहत दिया जाने वाला मैच्योरिटी बेनिफ़िट आपके निवेश की कुल फंड वैल्यू का 4% या 8% होता है, जिसमें मैच्योरिटी* राशि के रूप में लॉयल्टी एडिशन और अन्य रिफ़ंडेबल चार्ज शामिल हैं, साथ ही लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए सभी राइडर प्रीमियम का रिटर्न भी शामिल है.

    • अस्वीकरण

      • लिंक्ड इंश्योरेंस प्रॉडक्ट कॉन्ट्रैक्ट के पहले पांच सालों के दौरान किसी भी तरह की लिक्विडिटी ऑफ़र नहीं करते हैं. पॉलिसीहोल्डर लिंक्ड इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में निवेश किए गए पैसे को पूरी तरह या पार्शियली रूप से पाँचवे साल के अंत तक सरेंडर/निकाल नहीं पाएगा.
      • परम रक्षक III परम रक्षक III समाधान में टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट संपूर्ण रक्षा, यूनिट-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ प्लान फॉर सेविंग्स एंड प्रोटेक्शन (UIN: 110L156V03) और टाटा एआईए वाइटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल हेल्थ राइडर (UIN: 110A048V02) शामिल हैं टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट संपूर्ण रक्षा भी व्यक्तिगत रूप से सेल के लिए उपलब्ध है.
      • टाटा एआईए विटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस (UIN: 110A048V02) के साथ क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ, एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी, टर्म बूस्टर उपलब्ध हैं.
      • *पॉलिसी टर्म के आखिर तक सर्वाइव करने पर, मैच्योरिटी की तारीख को लागू एनएवी पर मान्य टॉप-अप प्रीमियम फंड वैल्यू सहित कुल फंड वैल्यू का भुगतान किया जाएगा. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट संपूर्ण रक्षा भी व्यक्तिगत रूप से सेल के लिए उपलब्ध है.
      • #टाटा एआईए वाइटैलिटी - एक वेलनेस प्रोग्राम है जो पॉलिसी की शुरुआत में आपको अग्रिम छूट देता है. आप अपने वाइटैलिटी स्टेटस (वाइटैलिटी ऐप पर ट्रैक किया गया) के आधार पर पॉलिसी की एनिवर्सरी पर बाद के सालों के लिए प्रीमियम छूट/कवर बूस्टर (जो लागू हो) भी पा सकते हैं हेल्थ और वेलनेस से होने वाले फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए कृपया राइडर ब्रोशर देखें.
      • वाइटैलिटी टाटा एआईए लाइफ को एम्प्लाइज हेल्थ एसेट्स पीटीई द्वारा लाइसेंस प्राप्त ट्रेडमार्क है, जो वाइटैलिटी ग्रुप इंटरनेशनल, इंक. और एआईए कंपनी लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है.
      • वेलनेस प्रोग्राम के तहत किए गए आकलन को मेडिकल सलाह या किसी पेशेवर मेडिकल प्रैक्टिशनर के परामर्श/इलाज के विकल्प के तौर पर नहीं माना जाएगा.
      • $वेलनेस प्रोग्राम में एनरोल करने पर, आपको एक्सीडेंटल डेथ, एक्सीडेंटल टोटल &परमानेंट डिसेबिलिटी, एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी केयर बेनिफिट्स के लिए पहले साल के प्रीमियम पर 5% की अग्रिम छूट मिलती है और अन्य बेनिफिट ऑप्शन के लिए पहले साल के प्रीमियम पर 10% की अग्रिम छूट मिलती है. रिवॉर्ड क्युमुलेटिव आधार पर दिए जाते हैं और किसी भी वर्ष, अग्रिम रिवॉर्ड और वार्षिक रिवॉर्ड दोनों को देखते हुए एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी केयर के लिए अधिकतम 15% और अन्य सभी बेनिफिट ऑप्शन के लिए 30% रिवॉर्ड दिए जाएंगे. डिस्काउंट इकट्ठे किए गए पॉइंट्स के कारण मिलते है, जो वेलनेस स्टेटस के जरिए अर्जित किए जाते हैं . अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी दस्तावेज देखें.
      • पिछली परफॉर्मेंस भविष्य की परफॉर्मेंस का संकेत नहीं देती है. रिटर्न की कैलकुलेशन निरपेक्ष आधार पर एक वर्ष से कम (या इसके बराबर) की अवधि के लिए की जाती है, जिसमें डिविडेंड (यदि कोई हो) को फिर से निवेश किया जाता है.
      • 1टर्म बूस्टर विकल्प (वाइटैलिटी प्रोटेक्ट प्लस राइडर में) के तहत सम एश्योर्ड का भुगतान मृत्यु होने से पहले या लाइफ़ इंश्योर्ड की टर्मिनल इलनेस का पता चलने पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कृपया नियम और शर्तें देखें.
      • 2पॉलिसी के सभी प्रीमियमों में लागू टैक्स, ड्यूटी, सरचार्ज, सेस या लेवी शामिल नहीं हैं, इस तरह के प्रीमियम के भुगतान के अलावा, सभी का पॉलिसीहोल्डर द्वारा पूरी तरह से वहन / भुगतान किया जाएगा.
      • ~यूनिट लिंक्ड लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किया गया प्रीमियम कैपिटल मार्किट से जुड़े निवेश जोखिमों के अधीन होता है और फंड की परफॉर्मेंस और कैपिटल मार्किट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर यूनिट की एनएवी कम या ज्यादा हो सकती है और पॉलिसीहोल्डर अपने फ़ैसलों के लिए ज़िम्मेदार होता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिए जाने वाले विभिन्न फ़ंड, फ़ंड के नाम हैं और इनमें किसी भी तरह से इन प्लान की क्वालिटी, उनके भविष्य की संभावनाओं और रिटर्न का पता नहीं चलता है. पॉलिसी टर्म के आखिर तक जीवित रहने पर, टोटल फंड वैल्यू , जिसमें टॉप-अप प्रीमियम, फंड वैल्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू मैच्योरिटी की तारीख को लागू एनएवी पर आधारित है, का भुगतान किया जाएगा
      • ^राइडर्स इस सॉलूशन में इनबिल्ट होते हैं और अगर आपने यह सॉलूशन ख़रीदा है, तो शुरुआत में ही वे जुड़ जाते हैं. राइडर के तहत मिलने वाले लाभों, प्रीमियम और एक्सक्लूज़न के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया टाटा एआईए लाइफ़ के बीमा सलाहकार/इंटरमीडिएरी/ ब्रांच से संपर्क करें. इस सॉलूशन के तहत हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है. प्रॉडक्ट, संबंधित जोखिम कारकों, नियम और शर्तों की जानकारी के लिए, कृपया खरीदने से पहले सेल्स ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें. इस प्लान के सटीक नियम और शर्तें पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट में बताई गई हैं.
      • कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट या इंटरमीडियरी या इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जारी पॉलिसी दस्तावेज़ से संबंधित जोखिमों और लागू शुल्कों के बारे में जानें. कृपया अपने वित्तीय या किसी अन्य पेशेवर सलाहकार से सलाह लेने के बाद ही अपना खुद का निर्णय लें.
      • मैनेज किए गए पोर्टफोलियो और फंड की परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं है, और मैनेज किए गए पोर्टफ़ोलियो और फ़ंड के भविष्य के अनुभव के हिसाब से वैल्यू कम या ज्यादा हो सकती है.
      • इस सॉलूशन को टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अंडरराइट किया है. सॉलूशन गारंटीड जारी किया गया सॉलूशन नहीं है और यह कंपनी की अंडरराइटिंग और स्वीकृति के अधीन होगा.
      • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना लंबी अवधि की प्रतिबद्धता है. पॉलिसी को जल्दी खत्म करने पर आमतौर पर कम राशि मिलती है, और देय सरेंडर वैल्यू भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों से कम हो सकती है. यूनिट लिंक्ड लाइफ़ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट पारंपरिक इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स से अलग होते हैं और जोखिम कारकों के अधीन होते हैं.
      • फंड को टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जाता है. (इसके बाद "कंपनी"). टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सिर्फ इंश्योरेंस कंपनी का नाम है &टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस स्मार्ट सम्पूर्ण रक्षा सिर्फ़ यूनिट लिंक्ड लाइफ़ इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट का नाम है और यह किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की क्वालिटी, भविष्य की संभावनाओं या रिटर्न का पता नहीं लगाता है.
      • इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिए जाने वाले विभिन्न फंड, फंड के नाम हैं और ये किसी भी तरह से इन प्लान की क्वालिटी, उनके भविष्य की संभावनाओं और रिटर्न को नहीं दर्शाते हैं. यूनिट लिंक्ड लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किया गया प्रीमियम कैपिटल मार्किट से जुड़े निवेश जोखिमों के अधीन होता है और फंड की परफोर्मेंस और कैपिटल मार्किट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर यूनिट की एनएवी ऊपर या नीचे जा सकती है और पॉलिसीहोल्डर अपने फैसलों के लिए स्वयं ज़िम्मेदार होता है.
      • पिछली परफॉर्मेंस भविष्य की परफॉर्मेंस का संकेत नहीं देती है. रिटर्न की कैलकुलेशन निरपेक्ष आधार पर एक वर्ष से कम (या इसके बराबर) की अवधि के लिए की जाती है, जिसमें डिविडेंड (यदि कोई हो) को फिर से निवेश किया जाता है. इस सॉलूशन के तहत लाइफ इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है. प्रॉडक्ट, संबंधित जोखिम कारकों, नियम और शर्तों की जानकारी के लिए, कृपया खरीदने से पहले सेल्स ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें.
      • L&C/Advt/2024/Jan/0018

    क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

    हमारे एक्सपर्ट्स को आपकी मदद करने दें!

    कृपया अपना विवरण दर्ज करें

    NRI?

    dropdown Search icon

    Please tick the check box to proceed
    Please tick the check box to proceed

    आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

    टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.