एंडॉवमेंट पॉलिसी क्या है?

एंडोमेंट पॉलिसी एक निश्चित पॉलिसी टर्म के साथ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. एंडोमेंट पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड अलग-अलग हो सकता है, लेकिन वे एक लंबी अवधि का प्लान हैं. पॉलिसी टर्म के अंत में, इंश्योर्ड व्यक्ति को एक गारंटीड राशि का भुगतान किया जाता है जिसे सम एश्योर्ड (बीमा राशि) के रूप में जाना जाता है. इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु की स्तिथि में, नॉमिनी को यह राशि प्राप्त हो सकती है.

गारंटीड एडिशन क्या हैं?

गारंटीड एडिशन का मतलब गारंटी के अलावा, सम एश्योर्ड के ऊपर आपको अतिरिक्त राशि क्रेडिट की जाती है. अतिरिक्त राशि का निर्धारण कैसे किया जाता है, यह पॉलिसी के अनुसार अलग-अलग होता है. यह क्लेम स्वीकार करने के दौरान देय होता है.

हॉस्पिटलाइजेशन प्लान क्या है?

हॉस्पिटलाइजेशन प्लान आपको अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले खर्चों के बदले सुरक्षा प्रदान करती है. इंश्योर्ड व्यक्ति को एक निर्दिष्ट राशि का भुगतान किया जाता है जो अस्पताल में रहने के दौरान आपको जो मेडिकल देखभाल की ज़रूरत होती है, उसके लिए कवर का काम करती है.

लाइफ इंश्योरेंस की फेस राशि (फेस वैल्यू) क्या है?

फेस वैल्यू वह राशि है जो पॉलिसी के अंत में इंश्योरेंस पॉलिसी से नॉमिनी को प्राप्त होती है.

कंपाउंड रिवर्सनरी बोनस क्या है?

यह आमतौर पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में सालाना जोड़ा जाने वाला बोनस है. यह बोनस इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और वित्तीय वर्ष के अंत तक प्राप्त सरप्लस पर निर्भर करता है. कंपाउंड रिवर्सनरी बोनस की कैलकुलेशन सम एश्योर्ड (जिसे बेसिक सम एश्योर्ड भी कहा जाता है) और अब तक के अतिरिक्त बोनस के आधार पर की जाती है. यह सालाना कंपाउंड होता है और पॉलिसी टर्म के अंत में इसका भुगतान किया जाता है. एक बार घोषित होने के बाद, रिवर्सनरी बोनस की गारंटी हमेशा होती है. इन बोनस से आपका इंश्योरेंस कवर बढ़ता है, जिससे आपको और भी सुरक्षा मिलती है.

एसेट एलोकेशन क्या होता है?

एसेट एलोकेशन से तात्पर्य विभिन्न एसेट केटेगरी में निवेश पोर्टफोलियो में एसेट्स के वितरण से है. यह जोखिम कम करने और अपने निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को ऑप्टिमाइज़ करने की एक रणनीति है.

एन्युइटी क्या है?

एन्युटी एक एन्युटी स्कीम के तहत समान अंतराल पर पेमेंट की एक सीरीज है.   ये अंतराल वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक आदि हो सकते हैं. एन्युटी का एक उदाहरण पेंशन प्लान में रेगुलर डिपॉजिट करना है. एन्युटी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 'अनूइटन्ट' के रूप में जाना जाता है.

क्रिटिकल इलनेस कवर क्या है?

क्रिटिकल इलनेस कवर एक इंश्योरेंस पॉलिसी को रेफर करता है, जिसमें इंश्योर्ड व्यक्ति को क्रिटिकल स्वास्थ्य स्थितियों के लिए कवर किया जाता है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी टर्म में बताई गई बीमारियों में से किसी एक बीमारी का पता चलता है, तो वे एकमुश्त (लम्पसम) भुगतान के हकदार हैं. इस राशि पर टैक्स में छूट मिलती है और इसका इस्तेमाल इलाज और देखभाल के खर्चों को कवर करने के लिए किया जा सकता है. एक क्रिटिकल इलनेस कवर आपको आक्समिक मेडिकल खर्चों से बचाता है और इससे आप बिना किसी आर्थिक तनाव के अपने ठीक होने पर ध्यान लगा सकते हैं.

अतिरिक्त आवंटन (एडिशनल एलोकेशन) क्या है?

अतिरिक्त आवंटन एक अतिरिक्त प्रीमियम है जो पॉलिसी टर्म के अंत तक सालाना रूप से फंड में जमा हो जाता है. आवंटन शुरू होने का समय एक खास प्लान पर निर्भर करता है.

सम एश्योर्ड क्या है ?

सम एश्योर्ड एक गारंटीड राशि है जो इंश्योरेंस पॉलिसी के नॉमिनी को दी जाती है. पॉलिसी जारी होने के बाद, आपको पॉलिसी दस्तावेज़ के 'पॉलिसी की जानकारी' पेज पर सम एश्योर्ड (बीमा राशि) मिल सकता है. पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार, भविष्य में इस राशि में बदलाव किया जा सकता है. इस तरह के बदलाव के बाद अंतिम राशि इस तरह के परिवर्तन के बाद, फिर से सम एश्योर्ड (बीमा राशि) बन जाएगा.

इंश्योरेंस में टॉप-अप प्रीमियम क्या होता है?

टॉप-अप प्रीमियम एक अनशेड्यूल किया गया प्रीमियम होता है जिसे आप अपनी पॉलिसी के लिए भुगतान करना चुन सकते हैं. अंतर यह है कि यह आपके देय रेगुलर प्रीमियम का हिस्सा नहीं है. पॉलिसी जारी होने की तारीख के बाद आप किसी भी समय टॉप-अप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसे एक अतिरिक्त प्रीमियम माना जाता है, जो आपके इंश्योरेंस कवरेज में योगदान देता है. टॉप-अप प्रीमियम पेमेंट हमारे नियमों और शर्तों के अधीन हैं जिन्हें समय-समय पर हमारे विवेकाधिकार पर संशोधित किया जा सकता है.

टर्मिनल बोनस क्या है?

टर्मिनल बोनस एक बोनस है, जिसका भुगतान प्रॉफिट वाली पॉलिसी की मेच्योरिटी अवधि के अंत में किया जाएगा. प्रॉफिट वाली पॉलिसियों में एंडोमेंट प्लान शामिल हैं. यह बोनस इंश्योरेंस प्रोवाइडर के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और वित्तीय वर्ष के अंत तक प्राप्त सरप्लस पर निर्भर करता है.

रिवर्सनरी बोनस क्या है?

रिवर्सनरी बोनस एक बोनस है जो लाभ के साथ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के सम एश्योर्ड (बीमा राशि) में जोड़ा जाता है.  चूंकि यह इंश्योरेंस प्रोवाइडर के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और अतिरिक्त लाभ पर आधारित होता है, इसलिए आमतौर पर इसे सालाना क्रेडिट किया जाता है. रिवर्सनरी बोनस सालाना कंपाउंड होते हैं और पॉलिसी टर्म के अंत सम एश्योर्ड के साथ देय होते हैं. एक बार एलोकेट हो जाने पर, भुगतान की राशि गारंटीड होती है और पॉलिसी खत्म होने पर उसे रिडीम किया जा सकता है.

टर्म पॉलिसी क्या है?

टर्म पॉलिसी मूल रूप से एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें एक निश्चित समय के लिए कवर दिया जाता है. इस अवधि को 'टर्म' के नाम से जाना जाता है.

सिंगल प्रीमियम पॉलिसी क्या होती है?

सिंगल प्रीमियम पॉलिसी में, इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी खरीदते समय इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए केवल एक ही भुगतान करना होगा. सिंगल प्रीमियम पॉलिसी से आपको एक बार के निवेश से अपने सपनों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.

मूल राशि की गारंटी क्या है?

आपकी पॉलिसी टर्म के अंत में, आपको हमेशा आपके द्वारा निवेश की गई मूल राशि प्राप्त करने की गारंटी दी जाती है.

यूलिप या यूनिट-लिंक्ड पॉलिसी क्या होती है?

यूनिट-लिंक्ड पॉलिसी या यूलिप एक लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान है, जो निवेश के तौर पर भी काम कर सकता है.   यह जोखिम कवर के साथ-साथ निवेश की संयुक्त सुरक्षा प्रदान करता है. यूलिप आपके लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं. वे मार्केट से जुड़े रिटर्न के साथ-साथ समय के साथ बढ़ने वाले रेगुलर पेमेंट डिपॉजिट के जरिए भी धन कमाने की अनुमति देते हैं.

फ़ंड स्विच करना फ़ंड स्विचिंग क्या है ?

एक उपयोगकर्ता के तौर पर, आप किसी प्रॉडक्ट के तहत उपलब्ध विभिन्न फ़ंड के जरिए अपनी निवेश पूंजी को 'स्विच' कर सकते हैं. अलग-अलग फ़ंड के अलग-अलग जोखिम प्रोफ़ाइल होते हैं. इस कारण से, एक ही प्रॉडक्ट के तहत पेश किए जाने वाले निवेश के प्रकार भी अलग-अलग होते हैं. किसी फंड की रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से निवेश पर रिटर्न अलग-अलग हो सकते हैं. अपनी निवेश राशि को अलग-अलग फ़ंड के बीच स्विच करने से आपको अपने निवेश रिटर्न को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने में मदद मिल सकती है और अपनी मेहनत से कमाए गए पैसे का ज़्यादा से ज़्यादा मूल्य मिल सकता है.

लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट टर्म क्या है?

लिमिटेड प्रीमियम टर्म अनिवार्य रूप से वह निश्चित पीरियड होता है जिसके लिए इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रीमियम की पेमेंट करनी होती है. इस टर्म में, आपको पॉलिसी के पुरे टर्म के लिए प्रीमियम की पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है.

इंस्टेंट पेंशन सर्टिफ़िकेट क्या होता है?

इंश्योर्ड व्यक्ति को इंस्टेंट पेंशन सर्टिफ़िकेट जारी किया जाता है, जैसे ही पॉलिसीहोल्डर को यह सूचना मिलती है कि उनका कवर शुरू हो गया है.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या होती है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक इंश्योरेंस प्रोवाइडर और पॉलिसीहोल्डर के बीच का एक कॉन्ट्रैक्ट होता है, जो पॉलिसी के किसी नॉमिनी को एकमुश्त (जिसे 'सम एश्योर्ड' या 'कवर राशि' भी कहा जाता है) का भुगतान करता है. पॉलिसीहोल्डर टर्म के आखिर तक फाइनेंशियल कवर गारंटी के बदले प्रीमियम की रेगुलर पेमेंट करता है. लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है और यह सुनिश्चित करती है कि उनकी लाइफस्टाइल से समझौता न किया जाए. सम एश्योर्ड (बीमा राशि) का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए भी किया जा सकता है, ताकि आपका बोझ उनका न बन जाए.

crossImg

क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

मौजूदा ग्राहक हैं?

और

हमारे एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे

NRI?

+91

आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.