जब आप रिटायर होने के करीब होते हैं, तो आपको खुद को और अपने प्रियजनों को जीवन की चुनौतियों से सुरक्षित रखने के लिए एक उपयुक्त फाइनेंशियल प्लान की ज़रूरत होती है. और एक टेंशन फ्री रिटायरमेंट जीवन जीने में सक्षम होना एक सपने को साकार करने जैसा हो सकता है, ख़ासकर जब आपको अपने सुनहरे वर्षों के दौरान उचित सहायता मिले.
टाटा एआईए सरल पेंशन प्लान आपके दूसरे पड़ाव के दौरान आपके सभी लक्ष्यों की योजना बनाने के लिए नियमित आय के साथ-साथ आपके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए लाइफ़ इंश्योरेंस कवरेज की पेशकश करके स्थिरता और आश्वासन देता है.