गारंटीड * इनकम कैलकुलेटर

गारंटीड * इनकम कैलकुलेटर

NRI?

+91

    Please tick the check box to proceed

    फायदे एक नज़र में

    • गारंटीड इनकम पाएं

      अपनी वित्तीय ज़रूरतों को आसानी से पूरा करने के लिए चुने गए प्लान के पहले महीने या साल के आधार पर गारंटीड * इनकम पाएं .

    • प्लान के सुविधाजनक विकल्प

      अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब से 4 अलग-अलग प्लान विकल्पों में से चुनें

    • सब वॉलेट फीचर

      सब-वॉलेट की सुविधा के साथ अपनी इनकम बढ़ाएं और ज़रूरत के हिसाब से पैसे निकालें 1 .

    • स्पेशल वुमन डिस्काउंट

      महिला ग्राहकों के लिए पहले साल के प्रीमियम पर 2% की छूट पाएं

    • समय बचाएं: ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस ख़रीद

      प्रीमियम ऑफसेट फीचर

      अपने प्रीमियम भुगतान को कवर करने के लिए अपने सर्वाइवल बेनिफ़िट पेआउट का इस्तेमाल करें.

    • टैक्स बेनिफिट

      2 लागू टैक्स कानून के अनुसार, भुगतान किए गए प्रीमियम और प्राप्त मैच्योरिटी बेनिफ़िट पर टैक्स लाभों का आनंद लें.

    *T&C apply

    प्लान विकल्प

     

    अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब से 4 अलग-अलग प्लान विकल्पों में से चुनें

    रेगुलर इनकमः अपनी पसंद की इनकम अवधि के लिए रेगुलर इनकम पाएं, जो आपकी ज़रूरतों के हिसाब से हो.

    रेगुलर इनकम (रिटर्न ऑफ प्रीमियम): रेगुलर इनकम के अलावा पॉलिसी टर्म के अंत में भुगतान किए गए सभी प्रीमियम वापस पाने का फायदा उठाएं.

    रेगुलर इनकम प्लसः पॉलिसी टर्म के अंत में लम्पसम बेनिफिट के साथ रेगुलर इनकम पाएं

    अर्ली इनकम प्लसः पॉलिसी टर्म के अंत में लम्पसम पेआउट के साथ पहले महीने/साल से शुरू होने वाली इंस्टेंट इनकम का आनंद लें.

    योग्यता मानदंड

     

    योग्यता मानदंड (नॉन-पोस)

     

    प्लान पैरामीटर

    न्यूनतम

    अधिकतम

    एज एट एंट्री 3

    30 दिन

    65 वर्ष

    एज एट मैच्योरिटी 3

    18 साल

    100 साल

    प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी)

    5 साल

    12 साल

    पॉलिसी टर्म (पीटी)

    विकल्प 1 & 2: 5 साल

    विकल्प 3: 10 साल

    विकल्प 4: 15 साल

    विकल्प 1 & 2: 17 साल

    विकल्प 3: 55 साल

    विकल्प 4: 50 साल

    बेसिक सम एश्योर्ड

    आईएनआर ₹ 24,000 * डेथ बेनिफिट मल्टीपल

    कोई सीमा नहीं, बोर्ड द्वारा अनुमोदित अंडरराइटिंग पॉलिसी (बीएयूपी) के अधीन


    प्रीमियम (रु.)

    (छूट को छोड़कर)


    रु. 24, 000 प्रति वर्ष

    कोई सीमा नहीं, बोर्ड द्वारा अनुमोदित अंडरराइटिंग पॉलिसी के अधीन

    प्रीमियम भुगतान मोड

    वार्षिक/अर्ध-वार्षिक/त्रैमासिक/मासिक

    इनकम/सर्वाइवल बेनिफिट फ्रीक्वेंसी

    वार्षिक रूप से अग्रिम/वार्षिक रूप से बकाया/अर्ध-वार्षिक रूप से बकाया/तिमाही में बकाया/ मंथली इन एरियर

    योग्यता मानदंड(पीओएस)

     

    प्लान पैरामीटर

    न्यूनतम

    अधिकतम

    एंट्री एज 3

    30 दिन  

    55 साल

    एज एट मैच्योरिटी 3

    18 साल

    65 साल

    प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी)

    5 साल

    12 साल

    पॉलिसी टर्म (पीटी)

    विकल्प 1 & 2: 5 साल

    विकल्प 3: 10 साल

    विकल्प 4: 15 साल

    विकल्प 1 & 2: 17 साल

    विकल्प 3 & 4: 20 साल

     

    बेसिक सम एश्योर्ड

    आईएनआर ₹ 24,000 * डेथ बेनिफिट मल्टीपल

    ₹25 लाख के अधिकतम डेथ बेनिफिट के अनुरूप

    प्रीमियम (रु.)

    (छूट को छोड़कर)


    24, 000 रु. प्रति वर्ष

    ₹25 लाख के अधिकतम डेथ बेनिफिट के अनुरूप

    प्रीमियम भुगतान मोड

    वार्षिक/अर्ध-वार्षिक/त्रैमासिक/मासिक

    इनकम/सर्वाइवल बेनिफिट फ्रीक्वेंसी

    वार्षिक रूप से अग्रिम/वार्षिक रूप से बकाया/अर्ध-वार्षिक रूप से बकाया/तिमाही में बकाया/ मंथली इन एरियर

     


    3 उम्र का कोई भी संदर्भ पिछले जन्मदिन के अनुसार है

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    • मुझे प्लान से इनकम कब से मिलने लगेगी?

      आप अपनी वित्तीय ज़रूरतों और लक्ष्यों के आधार पर तुरंत (पहले महीने या साल से) या बाद के चरण में इनकम प्राप्त करना शुरू करना चुन सकते हैं.

    • सब वॉलेट फीचर क्या है?

      सब वॉलेट 1 फीचर की मदद से आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं और ज़रूरत के हिसाब से फंड निकाल सकते हैं, जिससे आपको अपने फाइनेंस को मैनेज करने की ज़्यादा सुविधा मिलती है.

    • प्रीमियम ऑफसेट फीचर कैसे काम करता है?

      प्रीमियम ऑफ़सेट फीचर की मदद से आप अपने प्रीमियम भुगतान को कवर करने के लिए सर्वाइवल बेनिफ़िट पेआउट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे अपनी पॉलिसी की लागतों को मैनेज करना आसान हो जाता है.

    • क्या यह प्लान लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों के लिए उपयुक्त है?

      हाँ, टाटा एआईए फॉर्च्यून गारंटी सिक्योर को छोटी और लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लाइफ कवरेज और गारंटीड* रिटर्न का दोहरा बेनिफिट प्रदान करता है.  

    • अस्वीकरण

      • टाटा एआईए फॉर्च्यून गारंटी सिक्योर-इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (UIN: 110N206V02)

      • * इस प्लान में गारंटीड रिटर्न लाइफ अश्योर्ड की एंट्री एज, प्रीमियम भुगतान अवधि, पॉलिसी अवधि, प्रीमियम राशि और चुने गए प्लान विकल्प पर निर्भर करता है. गारंटीड इनकम सालाना प्रीमियम (छूट से पहले) का% होगी. ऐसी इनकम का भुगतान गारंटीड चुने हुए विकल्प के अनुसार इनकम अवधि के दौरान हर साल किया जाएगा.

      • 1 सब-वॉलेट पर मौजूदा लॉयल्टी एडिशन रेट सालाना 4.05% कंपाउंडिंग होगी. इस दर की समीक्षा हर छह महीने (हर साल 1 अप्रैल & 1 अक्टूबर को) की जाएगी. शुरुआत में या पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय, जैसा भी लागू हो, पॉलिसीधारक अपने 'सब-वॉलेट' में अपने बेनिफिट का पूरा या कुछ हिस्सा पाने का विकल्प चुन सकता है. सब-वॉलेट एक लॉयल्टी एडिशन अर्जित करेगा जो प्रतिदिन जमा होगा. यह लॉयल्टी एडिशन नीचे बताई गई दर पर होगाः  

        • इससे कम (भारतीय स्टेट बैंक बचत बैंक की ब्याज़ दर + 1.50% प्रति वर्ष और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बचत बैंक की ब्याज़ दर X 1.5 गुना)  

        • इस दर की समीक्षा हर छह महीने में की जाएगी (हर साल 1 अप्रैल, 1 अक्टूबर को). & उपरोक्त के आधार पर सब-वॉलेट पर मौजूदा लॉयल्टी ब्याज दर 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए सालाना कंपाउंडिंग है. भविष्य में, आईआरडीएआई की पूर्व स्वीकृति के अधीन, भारतीय स्टेट बैंक बचत बैंक की ब्याज़ दर को किसी अन्य इंडेक्स में बदल सकती है. पॉलिसीहोल्डर सब-वॉलेट से बैलेंस राशि, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय, आंशिक रूप से या पूरी तरह से निकाल सकता है, जैसा कि लागू हो. सब-वॉलेट में शेष राशि, यदि कोई हो, का भुगतान पॉलिसीधारक को पॉलिसी के टर्मिनेशन या फोरक्लोज़र के समय किया जाएगा.

        • पॉलिसीधारक कंपनी को पूर्व सूचना देकर, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय अपने सब-वॉलेट में मिलने वाले बेनिफ़िट के अनुपात को डाइनैमिक रूप से सेट/संशोधित कर सकता है.

      • 2 मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार, इनकम टैक्स बेनिफिट मिलेंगे, बशर्ते कि उसमें निर्धारित शर्तें पूरी की जाएं. इनकम टैक्स कानून बदलाव के अधीन हैं. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस साइट पर कहीं भी बताए गए टैक्स संबंधी प्रभावों की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है. आपके लिए उपलब्ध टैक्स बेनिफिट जानने के लिए कृपया अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.

      • प्रॉडक्ट के पीओएस वैरिएंट के तहत किसी मेडिकल जाँच की ज़रूरत नहीं होगी.

      • यह प्रोडक्ट टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अंडरराइट किया गया है  

      • इस प्रॉडक्ट के तहत इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है.

      • यह प्लान एक गारंटीड जारी किया गया प्लान नहीं हैं और यह कंपनी की अंडरराइटिंग और स्वीकृति के अधीन होगा.

      • यह प्लान ऑनलाइन मोड के जरिए भी सेल के लिए उपलब्ध है.

      • इस प्रॉडक्ट ब्रोशर को बेनिफिट इलस्ट्रेशन के साथ पढ़ा जाना चाहिए.  

      • नाबालिग जीवन सहित सभी जीवन के लिए पॉलिसी की शुरुआत के साथ जोखिम कवर शुरू होता है. पॉलिसी नाबालिग इंश्योर्ड व्यक्ति के वयस्क होने के बाद यानी 18 साल तक उसके जीवन में निहित होगी.  

      • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना लंबी अवधि की प्रतिबद्धता है. पॉलिसी को जल्दी खत्म करने पर आमतौर पर कम राशि मिलती है, और देय सरेंडर वैल्यू भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों से कम हो सकती है.

      • गैर-मानक जीवन के मामले में और गैर-मानक आयु प्रमाण जमा करने पर, हमारे अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अनुसार अतिरिक्त प्रीमियम लिया जाएगा.  

      • पॉलिसी के तहत देय सभी प्रीमियम और ब्याज़ में लागू टैक्स, ड्यूटी, सरचार्ज, सेस या लेवी शामिल नहीं हैं, जिन्हें ऐसे प्रीमियम या ब्याज़ के भुगतान के अलावा, पॉलिसीधारक द्वारा पूरी तरह से भुगतान/चुकाया जाएगा.     टाटा एआईए लाइफ को पॉलिसी के तहत दिए लाभों से किसी भी वैधानिक या प्रशासनिक निकाय द्वारा लगाए गए किसी भी लागू टैक्स या आरोपण की राशि का क्लेम, कटौती, एडजस्ट और रिकवर करने का अधिकार होगा.

      • L & C/Advt/2024/Dec/3793

    crossImg

    क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

    मौजूदा ग्राहक हैं?

    और

    हमारे एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे

    NRI?

    +91

    आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

    टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.