किसी भी भारतीय स्टेट बैंक में भुगतान करने के आसान स्टेप
- अपने नज़दीकी एसबीआई बैंक की किसी भी ब्रांच में जाएं
- 10 अंकों का पॉलिसी नंबर दें. सभी चेक 'टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' के पक्ष में लिए जाने चाहिए, इसके बाद पॉलिसी नंबर के साथ आपका पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और चेक के पीछे पॉलिसी नंबर होना चाहिए.
- एसबीआई बैंक ब्रांच के कर्मियों को चेक/डीडी/ कैश सौंप दें.
- प्रीमियम पेमेंट की प्राप्ति की पुष्टि करते हुए एसबीआई बैंक से प्रिंट की हुई रिसीप्ट लें.
कृपया ध्यान दें:
पॉलिसीहोल्डर की वैलिड पैन कार्ड कॉपी के बिना 49,999/- रूपये से अधिक की कैश पेमेंट को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
हर पॉलिसी पर रु. 49,999/- तक कैश स्वीकार किया जाएगा.
31.12.2015 को संशोधित किए गए इनकम टैक्स एक्ट के नियम 114B के अनुसार, अगर प्रीमियम राशि50,000/- रु. से ज़्यादा हो, चाहे पेमेंट का तरीका कुछ भी हो, तो पैन कार्ड की कॉपी देना अनिवार्य है.