भारत सरकार नागरिकों, ख़ासकर आबादी के कमज़ोर वर्गों की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ लाती है. मई 2015 में, भारत सरकार ने तीन कल्याणकारी योजनाएँ शुरू की थीं, ताकि आम भारतीय नागरिक अपनी वित्तीय योजना को मज़बूत बना सकें - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (जीवन बीमा योजना), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (दुर्घटना बीमा योजना) और अटल पेंशन योजना (रिटायरमेंट/पेंशन स्कीम).
इस आर्टिकल में, हम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या पीएमएसबीवाई स्कीम के बारे में जानकारी देखेंगे, जिसमें अर्थ, पीएमएसबीवाई के फायदे, पीएमएसबीवाई की विशेषताएं और पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए पात्रता शामिल हैं.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस) क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, या पीएमएसबीवाई स्कीम, एक एक्सीडेंटल डेथ या डिसेबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो एक सालाना कवर प्रदान करती है और इसे हर साल रिन्यू किया जा सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियां और निजी क्षेत्र की कुछ सामान्य बीमाकर्ता देश भर के विभिन्न बैंकों के साथ टाई-अप करके पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस की पेशकश करती हैं.
पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटना से डेथ या कम्पलीट और अपूरणीय विकलांगता के लिए ₹2 लाख का कवर प्रदान करती है. आंशिक और अपूरणीय विकलांगता के लिए, आपको ₹1 लाख मिलेंगे.
18 से 70 वर्ष की आयु के बीच के इच्छुक एप्लीकेंट अपने किसी भी सेविंग्स बैंक अकाउंट के जरिए केवल ₹12 के सालाना प्रीमियम पर पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुन सकते हैं.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे और विशेषताएं
पीएमएसबीवाई सुविधाओं की लिस्ट निम्नलिखित है:
- पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी की सालाना अवधि 1 जून से 31 मई तक है. पॉलिसी अवधि के दौरान आवेदक किसी भी समय पीएमएसबीवाई स्कीम की सदस्यता ले सकते हैं.
- पॉलिसीहोल्डर के अटैच किए गए बैंक अकाउंट से मई के आखिरी सप्ताह में ₹12 का सालाना प्रीमियम ऑटो-डेबिट हो जाता है.
- आंशिक या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में, पॉलिसीहोल्डर को पीएमएसबीवाई के लागू वित्तीय फायदों का भुगतान किया जाएगा.
- पॉलिसीहोल्डर की दुर्घटना से मृत्यु हो जाने की स्थिति में, नियुक्त नॉमिनी को आर्थिक क्षतिपूर्ति दी जाएगी.
- आवेदक पीएमएसबीवाई एनरोलमेंट फ़ॉर्म (ऑनलाइन या अपने बैंक में) प्राप्त करके और विधिवत भरी हुई कॉपी अपने बैंक (जहाँ अटैच सेविंग्स अकाउंट है) में सबमिट करके पीएमएसबीवाई स्कीम की सदस्यता ले सकते हैं.
पीएमएसबीवाई के फायदों की लिस्ट निम्नलिखित है:
- पीएमएसबीवाई स्कीम केवल ₹1 प्रति माह की किफायती दर पर आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता कवरेज प्रदान करती है.
- पॉलिसीहोल्डर अपनी सुविधानुसार और आसानी से पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस को रिन्यू या बंद कर सकता है.
- एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट खतरनाक व्यवसायों में रहने वाले लोगों या दुर्घटना-ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह परिवार के सदस्यों की वित्तीय सुरक्षा का आश्वासन देता है.
- पॉलिसीहोल्डर ऑटो-डेबिट सुविधा के जरिए सालाना प्रीमियम भुगतान के बारे में निश्चिंत हो सकता है.
- पीएमएसबीवाई स्कीम के बारे में जानकारी, जिसमें एंट्री, एग्जिट, रिन्यूअल और क्लेम के विवरण शामिल हैं, को समझना आसान है.
- आप भारतीय इनकम टैक्स* अधिनियम के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम और विकलांगता के साथ-साथ डेथ बेनिफिट के भुगतान पर टैक्स बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं.
पेश किए गए वित्तीय कवरेज के संबंध में पीएमएसबीवाई के फायदे
Tप्रधानमंत्री सुरक्षा योजना में ये कवरेज के विकल्प दिए गए हैं:
शामिल की गई परिस्थितियाँ |
वित्तीय कवरेज की पेशकश/बीमा राशि |
पॉलिसीहोल्डर की दुर्घटनावश मृत्यु |
₹2 लाख |
दुर्घटना संबंधी आंशिक विकलांगता (ठीक नहीं हो सकता और एक पैर या हाथ के इस्तेमाल का कुल नुकसान या एक आँख में दृष्टि की कमी) |
₹1 लाख |
कुल एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी (ठीक नहीं हो सकता और दोनों पैरों या हाथों के इस्तेमाल का पूरी तरह से नुकसान या दोनों आँखों में दृष्टि की कमी) (ठीक नहीं हो सकता या एक हाथ या पैर के इस्तेमाल का पूरी तरह से नुकसान और एक आँख में दृष्टि की कमी) |
₹2 लाख |
पीएमएसबीवाई स्कीम में एनरोलमेंट के लिए पात्रता मानदंड
अगर एप्लीकेंट प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदक को पात्रता की निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
- एप्लीकेंट की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- एप्लीकेंट का भारत के किसी भी रजिस्टर्ड बैंक में एक्टिव सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- कई सेविंग अकॉउंटस के मामले में, एप्लीकेंट के पास किसी भी सेविंग अकाउंट के जरिए केवल एक पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी हो सकती है.
- पीएमएसबीवाई स्कीम में एनरोल करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक प्राथमिक केवाईसी है और इसे सेविंग बैंक अकाउंट से लिंक किया जाना चाहिए. अगर यह लिंक नहीं है, तो एप्लीकेंट को पीएमएसबीवाई एनरोलमेंट फ़ॉर्म के साथ आधार कार्ड की एक कॉपी देनी चाहिए.
- अगर पॉलिसीहोल्डर अनिवासी भारतीय (एनआरआई) है, तो पीएमएसबीवाई के सभी बेनिफिट्स का भुगतान भारतीय रुपये (₹) में किया जाएगा.
- अगर यह जॉइंट सेविंग बैंक अकाउंट है, तो सभी अकाउंटहोल्डर उसी अकाउंट के ज़रिये पीएमएसबीवाई स्कीम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
फ़ाइनल वर्ड्स
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार की एक बेहतरीन पहल है, जिसके तहत सिर्फ़ ₹12 प्रति वर्ष की किफ़ायती कीमत पर दुर्घटना से डेथ और डिसेबिलिटी कवरेज प्रदान किया जाता है.
पीएमएसबीवाई इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, लाइफ इंश्योरेंस प्लान के जरिए खुद को सुरक्षित रखना अनिवार्य है. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) शुरू की थी, जो एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें किसी भी कारण से पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने पर ₹2 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाती है, जिसमें प्राकृतिक मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या से मृत्यु शामिल है.
अगर आप अधिक बीमा राशि का चयन करना चाहते हैं या सेविंग्स से जुड़े फायदों के साथ लाइफ कवर की तलाश करना चाहते हैं, तो आप भारत में इंश्योरर द्वारा दी जाने वाली कुछ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को ब्राउज़ कर सकते हैं..
टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी में, हम भारत में लाइफ़ इंश्योरेंस की एक विस्तृत रेंज ऑफ़र करते हैं, जिसमें टर्म इंश्योरेंस, लाइफ़ इंश्योरेंस गारंटीड1 रिटर्न प्लान, लाइफ़ इंश्योरेंस रिटायरमेंट प्लान, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) और ग्रुप इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं. आप हमारे ऑनलाइन लाइफ़ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके सबसे अच्छी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी ढूंढ सकते हैं, जो आपके वित्तीय उद्देश्यों के साथ-साथ आपके बजट के हिसाब से भी सही हो.
L&C/Advt/2023/Jul/1984