टाटा एआईए
एम्प्लॉई बेनिफिट ट्रडिशनल प्लान

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, ग्रुप सेविंग्स प्लान (UIN: 110N170V02)


  अपने पॉलिसीहोल्डर अकाउंट की कीमत पर सुनिश्चित रिटर्न पाएँ.

  मास्टर पॉलिसीहोल्डर लेवल या मेंबर लेवल पर अपने अकाउंट मैनेज करें.


आपके एम्प्लॉई आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं, इसलिए उन्हें कुछ और पेश करने का समय आ गया है, टाटा एआईए एम्प्लॉई बेनिफिट ट्रेडिशनल प्लान जो एम्प्लॉयर को फंड स्थापित करने और उनकी देखरेख करने में मदद करने के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करता है और उन्हें एम्प्लॉई बेनिफिट दायित्वों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में मदद करता है.


  • प्रमुख फायदे

    • लाइफ कवर

      सभी नामांकित सदस्यों के लिए लाइफ कवर.

    • टैक्स बेनिफिट

      इस प्लान से मौजूदा टैक्स कानूनों के अनुसार एम्प्लॉयर को इनकम टैक्स^ का बेनिफिट मिलता है.

    • देय फ़ायदे

      प्लान के नियमों के अनुसार रिटायरमेंट (जल्दी या अन्यथा), इस्तीफ़ा, सेवा समाप्त होने, सामान्य मृत्यु के अलावा किसी अन्य स्थिति या सदस्यों के किसी अन्य निकासी की स्थिति में एम्प्लॉई को देय बेनिफिट.

    • अश्योर्ड रिटर्न

      पॉलिसी अवधि के दौरान अपने पॉलिसीहोल्डर अकाउंट वैल्यू पर 1% प्रति वर्ष का सुनिश्चित रिटर्न पाएं.

    • आसान पॉलिसी मैनेजमेंट

      पूरी सुविधा के लिए मास्टर पॉलिसीहोल्डर और सदस्य दोनों लेवल्स पर अकाउंट को आसानी से मैनेज करने की सुविधा पाएं.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस क्यों चुनें?

  • ₹4,00,000+ करोड़

    सबसे ज़्यादा रिटेल सम अश्योर्ड~ में से एक

  • 77 लाख+

     

    परिवार अब तक संरक्षित*

  • ₹81,000+ करोड़

     

    एसेट्स अन्डर मैनेजमेंट (एयूएम)$

  • 99.01%

    FY22-23# के लिए व्यक्तिगत मृत्यु दावा निपटान अनुपात

अतिरिक्त जानकारी चाहिए?
 

popup close icon

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • ग्रुप इंश्योरेंस प्लान क्या हैं?

    ग्रुप इंश्योरेंस प्लान, ग्रुप के सदस्यों को बीमा कवरेज देते हैं. वे किसी खास ग्रुप/सोसायटी के सदस्य हो सकते हैं, किसी कंपनी के एम्प्लॉई हो सकते हैं या लोन लेने वालों के ग्रुप के सदस्य हो सकते हैं. हमारे टाटा एआईए एम्प्लॉई बेनिफ़िट ट्रेडिशनल प्लान के मामले में,,

    यह प्लान ग्रुप इंश्योरेंस प्लान खरीदकर वैधानिक दायित्वों को पूरा करते हुए एम्प्लॉयर को अपने एम्प्लॉई की संख्या बनाए रखने में मदद करता है. टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस ग्रुप इंश्योरेंस प्लान एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स और नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स को भी कई फायदे देते हैं. इन ग्रुप्स के सदस्य रिटायरमेंट के फ़ायदे, पूरी अवधि, ग्रेच्युटी और लोन कवर पा सकते हैं.

  • ग्रुप इंश्योरेंस प्लान के क्या फ़ायदे हैं?

    ग्रुप इंश्योरेंस प्लान एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स और नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स को कई फायदे देते हैं, जैसे कि सामान्य लेंडर से लोन लेने वालों के ग्रुप.

    एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स के लिए ग्रुप इंश्योरेंस के फ़ायदे:

    • ग्रुप इंश्योरेंस प्लान खरीदना एम्प्लाइज को प्रेरित कर सकता है और एम्प्लाइज की संतुष्टि को बढ़ा सकता है क्योंकि इससे एम्प्लाइज के परिवारों की वित्तीय सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित होती है.

    • ग्रुप इंश्योरेंस खरीदकर एम्प्लॉयर अपने वैधानिक दायित्वों को पूरा कर सकते हैं

    नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स के लिए फ़ायदे:

    • ऐसे ग्रुप्स के सदस्य ग्रुप इंश्योरेंस खरीदकर लाइफ़ कवर का क्लेम कर सकते हैं.

    टाटा एआईए की ग्रुप लोन प्रोटेक्ट जैसे क्रेडिट लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान उधर लेने वालों को बकाया लोन के खिलाफ कवर प्रदान कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, लोन देने वाली संस्थाएं क्रेडिट लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान खरीदकर अपने उधार दिए गए पैसे की सुरक्षा कर सकती हैं, जिससे उधार लेने वाला की मृत्यु होने पर उनके परिवारों की उन पर बकाया लोन का बोझ कम हो जाता है.

  • ये ग्रुप इंश्योरेंस प्लान कैसे काम करते हैं?

    ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स या नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स द्वारा खरीदी जा सकती हैं, ताकि सदस्यों के परिवारों की वित्तीय स्थिति सुनिश्चित हो सके. इन प्लान में एक मास्टर पॉलिसीधारक होता है, जो सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम करेगा और ग्रुप के सदस्यों की ओर से कार्य करेगा. एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स के मामले में, मास्टर पॉलिसीधारक एम्प्लॉयर होगा.

    नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई ग्रुप्स के मामले में, उनमें किसी विशिष्ट सोसायटी के सदस्य या सामान्य लेंडर के उधारकर्ता शामिल हो सकते हैं. ग्रुप प्लान खरीदने के योग्य होने के लिए इन ग्रुप्स के अस्तित्व का एक खास उद्देश्य होना चाहिए.

    उदाहरण के लिए, आप ग्रुप इंश्योरेंस प्लान के तहत ग्रुप के न्यूनतम साइज़ को पूरा करने के लिए इसे ख़रीदने के लिए ग्रुप नहीं बना सकते. ग्रुप प्लान के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करते समय आपके ग्रुप का कोई उद्देश्य या अस्तित्व का कारण होना चाहिए.  

    टाटा एआईए के ग्रुप प्लान कैसे काम करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यहाँ क्लिक करें.

  • क्या कोई व्यक्ति ग्रुप इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता है?

    दुर्भाग्य से, वे नहीं कर सकते. ग्रुप प्लान सिर्फ़ खास ग्रुप्स के लिए होते हैं, जैसे, एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई या नॉन-एम्प्लॉयर-एम्प्लॉई एफ़िनिटी ग्रुप, क्योंकि आमतौर पर उनके ग्रुप का न्यूनतम आकार और अन्य योग्यता मानदंड होते हैं जिन्हें ख़रीदने के लिए पूरा करना ज़रूरी होता है. अगर आप व्यक्तिगत कवरेज देने वाले जीवन बीमा प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस में उपलब्ध हमारे रिटेल प्लान के बारे खोजें.

  • अस्वीकरण

    • टाटा एआईए एम्प्लॉई बेनिफिट ट्रेडिशनल प्लान-नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, ग्रुप प्रोटेक्शन प्लान (UIN: 110N170V02)
    • ~वित्त वर्ष 2023 के लिए रिटेल सम एश्योर्ड ₹ 4,43,479 करोड़ है
    • *दिसंबर '23 तक 77,26,727 परिवार सुरक्षित हैं.
    • $31 अगस्त 2023 तक, कंपनी के पास कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 81,601.11 करोड़ रु. है
    • #लेटेस्ट वार्षिक ऑडिट किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष के लिए इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 99.01% है.
    • ^मौजूदा इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार, इनकम टैक्स के बेनिफिट दिए जाएंगे, बशर्ते कि उसमें निर्धारित शर्तें पूरी की जाएं. इनकम टैक्स कानून बदलाव के अधीन हैं. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस साइट पर कहीं भी बताए गए टैक्स संबंधी प्रभावों की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है. आपके लिए उपलब्ध टैक्स बेनिफिट जानने के लिए कृपया अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.
    • यह प्रोडक्ट टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अंडरराइट किया गया है.
    • यह प्लान एक गारंटीड जारी किया गया प्लान नहीं है, और यह कंपनी की अंडरराइटिंग और स्वीकृति के अधीन होगा.
    • इस प्रॉडक्ट के तहत इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है.
    • नॉन-स्टैंडर्ड लाइफ के मामले में और नॉन-स्टैंडर्ड ऐज प्रूफ सबमिट करने पर, हमारे अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अनुसार अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क लिया जाएगा.
    • पॉलिसी के तहत देय सभी प्रीमियम, शुल्क और ब्याज़ में लागू टैक्स, ड्यूटी, सरचार्ज, सेस या लेवी शामिल नहीं हैं, जिन्हें ऐसे प्रीमियम, शुल्कों या ब्याज़ के भुगतान के अलावा, पूरी तरह से पॉलिसीधारक द्वारा वहन किया जाएगा/चुकाया जाएगा. टाटा एआईए लाइफ के पास पॉलिसी के तहत देय फायदों में से किसी भी सांविधिक या प्रशासनिक निकाय द्वारा लगाए गए किसी भी टैक्स या लगाए गए टैक्स की राशि का क्लेम करने, उसमें कटौती करने, उसमें बदलाव करने और उसे रिकवर करने का अधिकार होगा.
    • जोखिम कारकों, बेनिफ़िट एक्सक्लूज़न, नियम और शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया सेल खत्म करने से पहले सेल्स ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें.
    • L&C/Advt/2024/Apr/1217
crossImg

क्या आप नया इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

मौजूदा ग्राहक हैं?

और

हमारे एक्सपर्ट आपकी सहायता करेंगे

NRI?

+91

आपकी जानकारी सफलता पूर्वक सबमिट कर दी गई हैं.

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का प्रतिनिधि जल्द ही आपसे संपर्क करेगा.