23/09/2022 |
हममें से हर एक के पास अल्पकालिक वित्तीय लक्ष्य होते हैं. इसका विस्तार नई संपत्ति खरीदने से लेकर नया बिजनेस शुरू करने तक हो सकता है. वित्तीय लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं.
5 सालों में उपयुक्त रिटर्न के लिए टॉप इन्वेस्टमेंट प्लान
- डायरेक्ट इक्विटी - अगर आपको फाइनेंशियल मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो सही रिटर्न पाने के लिए डायरेक्ट इक्विटी में निवेश करना एक बेहतरीन निवेश हो सकता है. आप वित्तीय और आर्थिक परेशानियों को दूर करने और सही चुनाव करने के लिए उनकी रणनीतियों का मूल्यांकन करने के लिए अलग-अलग उद्योगों और उनके कार्य मॉडल को समझकर पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं.
- म्यूचुअल फंड - म्यूचुअल फंड ऐसे निवेशकों की मदद करते हैं, जिनका एक सामान्य वित्तीय उद्देश्य होता है, ताकि वे ज़्यादा रिटर्न के लिए वित्तीय साधनों में निवेश कर सकें. इसे एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक पेशेवर द्वारा मैनेज किया जाता है और इसलिए इसे एक सुरक्षित निवेश साधन माना जाता है. आप स्टॉक, बॉन्ड या अन्य मनी मार्केट आधारित म्युचुअल फंडों में निवेश कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड को सेक्टर या मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जा सकता है. कई तरह के म्यूचुअल फंड पांच सालों में रिटर्न पा सकते हैं, जैसे कि मल्टी-कैप, बैलेंस्ड एडवांटेज, मिड-कैप, शॉर्ट-ड्यूरेशन, गिल्ट आदि. अपने वित्तीय उद्देश्य का पता लगाएं और अपनी सामर्थ्य का विश्लेषण करें. फिर, मनचाहे रिटर्न पाने के लिए सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड विकल्प का पता लगाने के लिए फंड की परफॉर्मेंस, खर्च का रेश्यो, और एंट्री और एग्जिट लोड का मूल्यांकन करें.
उदाहरण के लिए, आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम निवेश का 65% इक्विटी फंड में निवेश करती हैं. इसलिए, यह पाँच साल की अवधि के दौरान रिटर्न दे सकता है.
- ईएलएसएस (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) - ईएलएसएसएक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है जो म्यूचुअल फंड में आराम से और नियमित रूप से निवेश करने में मदद करता है, जैसे कि हर महीने पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान. यह सस्ता हो जाता है और पांच साल की पॉलिसी अवधि के दौरान निवेश पर रिटर्न देता है, बशर्ते आप सही चुनाव करें.
मार्किट और आर्थिक उतार-चढ़ाव को झेलने के लिए फ़ंड की विविधता अलग-अलग सेक्टरों में होनी चाहिए. ईएलएसएस में किए गए निवेश इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स* कटौती के लिए भी पात्र होंगे.
- यूलिप प्लान - यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) एक कॉम्प्रिहेंसिव लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें दोहरे फ़ायदे मिलते हैं. प्रीमियम का एक हिस्सा लाइफ कवर देता है, और दूसरा मेच्योरिटी होने पर बाज़ार से जुड़े रिटर्न के लिए वित्तीय सिक्योरिटीज़ में निवेश करने में मदद करता है. इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है. और, लाइफ इंश्योरेंस प्लान में की गई सेविंग्स और भुगतान से मिलने वाले फ़ायदों पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C और धारा 10 (10D) के तहत टैक्स* कटौती और छूट का फायदा मिलता है.
लाइफ इंश्योरेंस प्रोवाइडर जोखिम कारकों के आधार पर फंड के कई विकल्प प्रदान करते हैं. इसलिए, जब आप यूलिप प्लान में निवेश करते हैं, तो आप जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर, निवेश के प्रकार, जैसे कि इक्विटी, डेब्ट या हाइब्रिड के बारे में फैसला कर सकते हैं. साथ ही, यूलिप इंश्योरेंस की मदद से आप आर्थिक मंदी के दौरान अपने निवेश को सुरक्षित करने के लिए फंड के विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप रिटर्न के लिए इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं, किसी सुरक्षित विकल्प पर स्विच कर सकते हैं और पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय वापस ला सकते हैं
हमारे टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान्स विभिन्न केटेगरी के निवेशकों के लिए ग्यारह फंड विकल्प प्रदान करते हैं. आप सही फ़ंड विकल्प चुनने के लिए विशेषज्ञ फ़ंड मैनेजर की सहायता का इस्तेमाल कर सकते हैं और बेहतर रिटर्न के लिए ज़रूरी बदलाव समय पर कर सकते हैं.
- गारंटीड# रिटर्न प्लान्स - अगर आप मंथली इनकम वाले निवेश प्लान की तलाश में हैं, जो 5 साल में रिटर्न दे सके, तो गारंटीड# रिटर्न इंश्योरेंस प्लान एक उपयुक्त विकल्प है. यह मैच्योरिटी बेनिफ़िट के तौर पर लाइफ़ कवर और गारंटीड# रिटर्न दे सकता है.
चूंकि रिटर्न की गारंटी# होती है, आप अपने पैसे के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ज़रूरी फ़ंड की सीमा और पॉलिसी अवधि के बारे में फ़ैसला कर सकते हैं. इंश्योरर रेगुलर इनकम, लम्पसम या दोनों विकल्पों के कॉम्बिनेशन के तौर पर भुगतान प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करते हैं.
- रियल एस्टेट -5 सालों में रिटर्न पाने के लिए भारत में रियल एस्टेट एक लाभदायक निवेश विकल्प है. रियल एस्टेट निवेश से रेंटल इनकम या पूंजी में बढ़ोतरी के तौर पर रिटर्न मिल सकता है. रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का स्थान मूल्य और किराये से होने वाली इनकम का निर्धारण करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है.
- गोल्ड - ज्वेलरी के तौर पर गोल्ड खरीदने के अलावा उसे अपने पास रखने के अलग-अलग तरीके हैं, जैसे कि गोल्ड के सिक्के, पेपर गोल्ड, आदि. यह एक और मूल्यवान रिटर्न निवेश विकल्प है, जिस पर 5 सालों में रिटर्न मिल सकता है. आप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को भी खरीद सकते हैं और बेहतर रिटर्न के लिए उन्हें एक्सचेंज पर ट्रेड कर सकते हैं. हालांकि मूलभूत संपत्ति के तौर पर गोल्ड के साथ इन स्टॉक्स को खरीदने और बेचने के लिए कुछ जानकारी की आवश्यकता होती है, लेकिन अगर आपको यह सही लगे तो लंबी अवधि में इसके मूल्य में वृद्धि हो सकती है.
L&C/Advt/2023/Aug/2796