मुख्य राइडर फायदे:
- इस इंश्योरेंस राइडर द्वारा दिया जाने वाला कवरेज बेस प्लान के प्रीमियम पेमेंट टर्म (पीपीटी) के दौरान मौजूद रहता है.
- टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेवर ऑफ़ प्रीमियम प्लस राइडर के तहत मिलने वाले बेनिफिट बेस प्लान के प्रोपोज़र के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
- अगर प्रोपोज़र की मृत्यु हो जाती है, या किसी दुर्घटना या किसी बीमारी के कारण प्रोपोज़र पूरी तरह से विकलांग हो जाता है और जिस कारण वह समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता है, तो बेस प्लान के भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे.
- इस राइडर के बेनिफिट तब मान्य होते हैं यदि प्रोपोज़र की 70 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले या प्रीमियम पेमेंट टर्म (पीपीटी) की समाप्ति से पहले, जो भी पहले हो, मृत्यु हो जाती है या वो विकलांग हो जाता है.
- वेवर ऑफ़ प्रीमियम राइडर्स पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80D के तहत टैक्स लाभ मिल सकते हैं.
- टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस वेवर ऑफ़ प्रीमियम प्लस (डब्ल्यूओपीपी) राइडर टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस महालाइफ गोल्ड, नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, होल लाइफ इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान (UIN: U110N029V03), टाटा एआईए लाइफ़ इंश्योरेंस मनी बैक प्लस, नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN: 110N119V02), टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लस, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (UIN: 110N126V04), टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस गोल्ड इनकम प्लान, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (UIN: 110N131V02). टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस डायमंड सेविंग प्लान (UIN: 110N131V02), टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड मंथली इनकम प्लान नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान (UIN: 110N147V02) और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड रिटर्न इंश्योरेंस प्लान व्यक्तिगत, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ़ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (UIN:110N152V11) के साथ उपलब्ध है.